Budget 2024 Live Updates: 300 यूनिट बिजली फ्री, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तीन रेल कॉरिडोर, 3 करोड़ लखपति दीदी, यहां जानिए 50 बड़ी बातें

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 1, 2024 12:46 PM2024-02-01T12:46:05+5:302024-02-01T13:49:13+5:30

Budget 2024 Live Updates: यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

Budget 2024 Live Updates Finance Minister Nirmala Sitharaman 300 units of free electricity every month cervical cancer vaccination three rail corridors, decision to make 3 crore Lakhpati Didi, know 50 big things here to present interim budget | Budget 2024 Live Updates: 300 यूनिट बिजली फ्री, सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन, तीन रेल कॉरिडोर, 3 करोड़ लखपति दीदी, यहां जानिए 50 बड़ी बातें

photo-ani

Highlightsजुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

Budget 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 कुछ माह के बाद होने वाला है। संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "जुलाई में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी। यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा। रेलवे को सरकार ने विजन रख दिया और तीन कॉरिडोर बनाया जाएगा। हर माह 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान दिया जाएगा।

संसद में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।" 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है। घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

यहां जानिए 50 बड़ी बातें

1ः नए भारत की सशक्त नारी।

2ः 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) आया।

3ः 2005-2014 के दौरान आए FDI से दोगुना था।

4ः हम विदेशी पार्टनर्स से बाइलेटरल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी कर रहे हैं।

5ः घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लक्षद्वीप सहित हमारे द्वीपों पर बंदरगाह कनेक्टिविटी, पर्यटन के बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।

6ः हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

7ः 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है।

8ः 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है।

9ः जुलाई 2024 में पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के लक्ष्य का विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत करेगी।

10ः पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं।

11ः पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं।

12ः मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं।

13ः देश में टूरिज्म सेक्टर को प्रोत्साहन देने के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा और विदेशी निवेश को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

14ः लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया गया है।

15ः योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव और आत्मनिर्भरता आई है।

16ः आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा।

17ः फसलों पर NANO DAP का इस्तेमाल होगा, डेयरी विकास के क्षेत्र में अच्छा काम होगा, दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा।

18ः पीएम मोदी ने 2014 में काम शुरू किया, तब देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था।

19ः हमने जनता के हित में काम शुरू किया, जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं।

20ः देश में नई उम्मीद जागी है। हमने व्यापक विकास की बात की, हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र से आगे बढ़ रहे हैं।

21ः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ घर और बनाए जाएंगे।

22ः 10 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत सारे कार्य किए गए हैं।

23ः पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 70% से अधिक घरों की मालकिन महिलाएं हैं।

24ः मुद्रा योजना के अंतर्गत महिलाओं को 30 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं।

25ः गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं, आकांक्षाएं और कल्याण... हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

26ः हमारी सरकार में 1.4 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया मिशन का लाभ मिला है।

27ः 7 IITs, 16 IIITs, 15 AIIMS और 7 IIMs खोले गए हैं।

28ः सरकार 2024-25 में दिनांकित प्रतिभूतियां जारी कर बाजार से 14.13 लाख करोड़ रुपये जुटाएगी।

29ः मासिक जीएसटी संग्रह दोगुना होकर 1.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

30ः सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

31ः सरकार ने हर घर जल, बिजली, गैस, वित्तीय सेवाएं, जन-जन को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने का काम किया है।

32ः खाद्यान्न की चिंताओं को दूर कर 80 करोड़ से अधिक लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया है।

33ः मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आय बढ़ी है।

34ः हम लोगों को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं।

35ः भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को खत्म किया है।

36ः देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।

37ः वित्त वर्ष 2025 में बुनियादी ढांचे के लिए परिव्यय बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।

38ः आयात शुल्क सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के लिए समान कर दरों को बनाए रखने का प्रस्ताव करती हूं।

39ः 2024-25 में राजकोषीय घाटा GDP का 5.1% रहने का अनुमान है।

40ः सरकार ने चालू वित्त वर्ष में 31 जुलाई, 2023 तक दिनांकित प्रतिभूतियां जारी करके 5.77 लाख करोड़ रुपये बाजार से जुटाए हैं।

41ः वर्ष 2030 तक कोयला गैसीकरण एवं द्रवीकरण की 100 टन की क्षमता स्थापित की जाएगी।

42ः यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और आराम के लिए 40,000 सामान्य रेलवे बोगियों को वंदे भारत मानकों में परिवर्तित किया जाएगा।

43ः भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 साल में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।

44ः कोयला एवं लिग्नाइट गैसीकरण परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय मदद के तौर पर 8,500 करोड़ रुपये के परिव्यय को मंजूरी दी है।

45ः देश ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पर काबू पाया, आत्मनिर्भर भारत की नींव तैयार की।

46ः संरचनात्मक सुधारों, जन-हितैषी कार्यक्रम और रोजगार के अवसरों ने अर्थव्यवस्था में नया जोश भरने में मदद की।

47ः पंच प्राण ने अमृतकाल के लिये मजबूत बुनियाद तैयार किया है , 2047 तक विकसित भारत के लिए काम कर रहे।

48ः सामाजिक न्याय हमारी सरकार का मॉडल... गरीब, महिला, युवा, अन्नदाता पर विशेष ध्यान।

49ः पीएम-स्वनिधि से 78 लाख रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को लाभ मिला, पीएम विश्वकर्मा योजना ने भी लाभांवित किया।

50ः देश में 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है, सरकार गरीबों को सशक्त बना रही।

Web Title: Budget 2024 Live Updates Finance Minister Nirmala Sitharaman 300 units of free electricity every month cervical cancer vaccination three rail corridors, decision to make 3 crore Lakhpati Didi, know 50 big things here to present interim budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे