Budget 2024: सरकार का राजस्व और खर्च को लेकर है ये अनुमान, बजट में खर्च घटने की उम्मीद

By आकाश चौरसिया | Published: February 1, 2024 01:46 PM2024-02-01T13:46:09+5:302024-02-01T13:57:49+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आगामी वित्त वर्ष के लिए सुधारों को आगे बढ़ाने वाला अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें लोकलुभावन घोषणाओं से परहेज किया गया है। उन्होंने वित्त-वर्ष 2024-25 का लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश करते हुए एक तरफ जहां आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

Budget 2024 government estimate regarding revenue expenditure expected to decrease in budget | Budget 2024: सरकार का राजस्व और खर्च को लेकर है ये अनुमान, बजट में खर्च घटने की उम्मीद

फाइल फोटो

Highlightsसरकारी घाटे को संशोधित कर इसे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 फीसदीकुल 47.66 लाख करोड़ रुपए के कुल खर्च का बजट पेश किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को आगामी वित्त वर्ष के लिए सुधारों को आगे बढ़ाने वाला अंतरिम बजट पेश किया, जिसमें लोकलुभावन घोषणाओं से परहेज किया गया है। उन्होंने वित्त-वर्ष 2024-25 का लेखानुदान या अंतरिम बजट पेश करते हुए एक तरफ जहां आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये पूंजीगत व्यय 11 प्रतिशत बढ़ाकर 11.11 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष के लिये सरकार के घाटे को संशोधित कर इसे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 5.8 फीसदी कर दिया है। 

जानिए, केंद्र सरकार आगामी बजट को करेगी मैनेज

-कुल 47.66 लाख करोड़ रुपए के कुल खर्च का बजट पेश किया गया है। सीतारमण ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर कोई राहत नहीं दी। 

-हालांकि, 25,000 रुपये तक के छोटी राशि के कर मांग को लेकर विवाद से आम लोगों को राहत देने का प्रस्ताव किया। 

-एक घंटे से भी कम समय के अपने बजट भाषण में उन्होंने पिछले 10 साल में सरकार की उन उपलब्धियों को रखा जिससे देश 'नाजुक अर्थव्यवस्था' की श्रेणी से बाहर निकल गर दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना। 

-बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये रखा गया। 

-चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 5.9 प्रतिशत से घटाकर 5.8 प्रतिशत रहने का संशोधित अनुमान रखाा। राजकोषीय घाटा अगले वित्त वर्ष में 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले की हर चुनौती को आर्थिक प्रबंधन और बेहतर राजकाज के माध्यम से दूर किया गया जा चुका है। 

-सीतारमण ने यह भी कहा कि सरकार अपने जुलाई के बजट में भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए विस्तृत रुपरेखा पेश करेगी। 

-वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, "सुधार, प्रदर्शन और बदलाव' के सिद्धांत के आधार पर सरकार अगली पीढ़ी के सुधारों को आगे बढ़ाएगी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्यों तथा संबंधित पक्षों के साथ आम सहमति बनाएगी।"

-चालू वित्त वर्ष के लिए कुल प्राप्तियां 30.03 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह बजट अनुमान से अधिक है। यह अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति को दर्शाता है।

-सीतारमण ने कहा, "हम राजकोषीय मजबूती के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। हमने राजकोषीय घाटे को 4.5 प्रतिशत पर लाने का लक्ष्य रखा है और इसपर आगे बढ़ रहे हैं।"

 

Web Title: Budget 2024 government estimate regarding revenue expenditure expected to decrease in budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे