शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 50,000 के पास, सोना और चांदी बेहाल, रुपया मजबूत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 2, 2021 06:45 PM2021-02-02T18:45:20+5:302021-02-02T20:06:21+5:30

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,000 के स्तर तक गया। कारोबार के दौरान इसमें 1,554 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

budget 2021 Share Market Sensex ends 1,197 points higher Nifty at 14,647 gold silver indian rupee | शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 50,000 के पास, सोना और चांदी बेहाल, रुपया मजबूत

पूंजी लाभ कर में बढ़ोतरी नहीं किये जाने जैसे बजट में किये गये प्रस्तावों का बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है। (file photo)

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ। बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स दो सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल हैं।

Sensex, Nifty Highlights on February 2: बजट के बाद बाजार में तेजी मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही और बीएसई सेंसेक्स में 1200 अंक का उछाल आया।

वहीं एनएसई निफ्टी 14,600 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,000 के स्तर तक गया। कारोबार के दौरान इसमें 1,554 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 366.65 अंक यानी 2.57 प्रतिशत मजबूत होकर 14,647.85 अंक पर बंद हुआ। बजट के दिन की तेजी को मिलाकर सेंसेक्स दो सत्रों में 3,511 अंक यानी 7.58 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। वहीं निफ्टी में 1,007.25 अंक यानी 7.38 प्रतिशत की तेजी आयी है।

बजट के बाद बाजार में तेजी मंगलवार को भी जारी रही और इस दो दिन के उछाल से निवेशकों की संपत्ति 10.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,154.48 अंक तक चला गया था। इस दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 10,48,253.99 करोड़ रुपये बढ़कर 1,96,60,898.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,184.32 करोड़ रुपये बढ़ा। वहीं सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ी थी।

भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक शामिल

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में रहने वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक, अलट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एल एंड टी, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक शामिल हैं। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 27 लाभ के साथ बंद हुए। ज्यादातर विश्लेषकों का मानना है कि अधिक पूंजीगत व्यय, प्रत्यक्ष कर के मोर्चे पर यथास्थिति और पूंजी लाभ कर में बढ़ोतरी नहीं किये जाने जैसे बजट में किये गये प्रस्तावों का बाजार पर सकारात्मक असर हुआ है।

शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,494.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह वृद्धि को गति देने वाला सहसिक बजट है।

कोविड-कर और आयकर पर अधिभार को लेकर आशंका थी, लेकिन बजट में इसका प्रस्ताव नहीं किया गया, जिसका अच्छा संदेश गया है। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर बातचीत के बीच एशिया के अन्य बाजारों में तेजी रही। विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 72.96 पर बंद हुआ।

सोना 480 रुपये गिरा, चांदी तीन हजार रुपये से अधिक लुढ़की

वैश्विक स्तर पर गिरावट के चलते मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 480 रुपये घटकर 47,702 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। चांदी भी 3,097 रुपये गिरकर 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

चांदी सोमवार को 73,219 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट के साथ 1,847 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। चांदी भी गिरकर 27.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिका में राहत उपायों पर प्रगति नहीं होने से सोने में गिरावट रही।

कारोबारियों और निवेशकों की मुनाफावसूली से भी दबाव रहा।’’ मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस शोध) नवनीत दमानी ने कहा कि केंद्रीय बजट में शुल्क कटौती की घोषणा के बाद निवेशक उच्च स्तर पर कुछ मुनाफावसूली कर रहे हैं।

डालर के मुकाबले रुपया छह पैसे मजबूत हो 72.96 पर

 प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के समक्ष डालर की नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार लिवाली के बीच अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को छह पैसे सुधरकर 72.96 (अनंतिम) पर बंद हुई। कच्चे तेल के दाम में लगतार तेजी के बावजूद रुपया डालर के मुकाबले मजबूत बना हुआ है। विश्लेषकों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रुपये की विनिमय दर में उतार चढ़ाव सीमित दायरे में है, क्योंकि निवेशक कोई बड़ा दाव अभी नहीं लगा रहे है।

आरबीआई शुक्रवार को द्वैमासिक सीमक्षा जारी करने वाला है। रुपया-डालर विनिमय दर सुबह करीब कल के स्तर 73.02 पर खुली। दिन में रुपये का पलड़ा भारी हो 72.92 तक पहुंच गया था। एक समय स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर हल्की हो 73.05 तक भी गयी। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.96 रुपये प्रति डालर थी। यह पिछले दिन की तुलना में रुपये में छह पैसे का सुधार दर्शाती है। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 रुपये पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजार में डालर का बैरोमीटर माना जाने वाला छह मुद्राओं वाला डालर सूचकांक 0.06 अंक की नरमी के साथ 90.92 पर आ गया था। बजट में आर्थिक बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में बुनियदी ढांचे के विकास पर पहल के साथ साथ विनिवेश और बैंकिंग एवं बीमा क्षेत्र में कुछ कंपनियों के निजीकरण के प्रस्ताव किए गए हैं।

इससे उत्साहित विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में 1,494.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 1.46 प्रतिशत चढ़कर 57.17 डालर तक पहुंच गया है। भारत कच्चे तेल का बड़ा आयातक है।

Web Title: budget 2021 Share Market Sensex ends 1,197 points higher Nifty at 14,647 gold silver indian rupee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे