बीएसएनएल के कर्मचारी संगठन सीएमडी पुरवार को हटाने के लिए अभियान शुरू करेंगे

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:06 IST2021-10-04T17:06:43+5:302021-10-04T17:06:43+5:30

BSNL employees organization will start campaign to remove CMD Purwar | बीएसएनएल के कर्मचारी संगठन सीएमडी पुरवार को हटाने के लिए अभियान शुरू करेंगे

बीएसएनएल के कर्मचारी संगठन सीएमडी पुरवार को हटाने के लिए अभियान शुरू करेंगे

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारी संगठनों ने कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पी के पुरवार पर कंपनी का पुनरुद्धार करने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने के लिए एक अभियान शुरू करने का फैसला किया है।

ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशंस ऑफ बीएसएनएल (एयूएबी) ने सीएमडी को हटाने सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने के लिए 27 सितंबर को परिपत्र जारी किया था।

इस परिपत्र में कहा गया, "मांगों के समर्थन में 26 अक्टूबर, 2021 को एक काला झंडा/काला बैज पहनकर प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बीएसएनएल के सीएमडी पीके पुरवार को हटाने को भी मांग पत्र में शामिल किया जाएगा।"

एयूएबी छह अक्टूबर से सोशल मीडिया पर पुरवार को पद से हटाने की मांग को लेकर अभियान शुरू करेगा।

परिपत्र में कहा गया कि बीएसएनएल के विभिन्न कर्मचारी संघों के सभी नेताओं ने 2019 में घोषित पुनरुद्धार पैकेज की मंजूरी के बाद भी, बीएसएनएल प्रबंधन के कंपनी के पुनरुद्धार के लिए कदम उठाने और साथ ही कर्मचारियों की समस्या को निपटाने में भी "नाकाम" रहने पर निराशा और नाराजगी व्यक्त की।

इसमें कहा गया, "बैठक में सर्वसम्मति से विचार किया गया है कि पीके पुरवार...कंपनी की चौतरफा विफलता के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।"

यह ध्यान दिया जा सकता है कि सरकार ने अक्टूबर 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल के लिए लगभग 69,000 करोड़ रुपये के संयुक्त पुनरुद्धार पैकेज की पेशकश की थी, जिससे दोनों सार्वजनिक उपक्रमों को अपने घाटे को कम करने में मदद मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSNL employees organization will start campaign to remove CMD Purwar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे