बीएसएनएल 2023-24 से आ सकती है लाभ में: संसदीय समिति

By भाषा | Updated: March 11, 2021 20:07 IST2021-03-11T20:07:49+5:302021-03-11T20:07:49+5:30

BSNL can come in profit from 2023-24: Parliamentary committee | बीएसएनएल 2023-24 से आ सकती है लाभ में: संसदीय समिति

बीएसएनएल 2023-24 से आ सकती है लाभ में: संसदीय समिति

नयी दिल्ली, 11 मार्च घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2023-24 से लाभ में आने की उम्मीद है। यह पुनरूद्धार पैकेज के तहत प्रस्तावित योजनाओं और रणनीतियों के क्रियान्वयन पर निर्भर करेगा। संसदीय समिति की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई परिचालन के स्तर पर लाभ में है।

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसद की स्थायी समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘बीएसएनएल ने कहा है कि उसे 2023-24 से लाभ में आने की उम्मीद है। यह पुनरूद्धार पैकेज के तहत प्रस्तावित भूमि संपत्ति को बाजार पर चढ़ाने के साथ सेवाओं से पूर्ण रूप से राजस्व और नकदी प्रभाव पर निर्भर करेगा।’’

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘हालांकि बीएसएनएल ईबीआईटीडीए के लिहाज से लाभ में है।’’ईबीआईटीडीए का मतलब ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ‘एमोटाईजेशन’ से पूर्व आय से है।

सरकार ने अक्टूबर 2019 में बीएसएनएल और एमटीएनएल को पटरी पर लाने की पुनरूद्धार योजना को मंजूरी दे दी। इसमें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, 4जी स्पेक्ट्रम के लिये समर्थन, प्रमुख और गैर-प्रमुख संपत्तियों को बाजार पर चढ़ाना (बेचना या पट्टे पर देना), सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा पूंजी जुटाने के लिये बांड के लिये सरकारी गारंटी तथा एमटीएनएल और बीएसएनएल का अल्पकाल में विलय शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल का खर्च सालाना 34,400 करोड़ रुपये से कम होकर 24,687 करोड़ रुपये सालाना पर आ गया है। इसका मुख्य कारण वीआरएस की वजह से कर्मचारियों को दिये जाने वाले लाभ मद में होने वाले खर्चे में कमी है।

हालांकि 4जी सेवाएं शुरू नहीं किये जाने के कारण कंपनी का राजस्व नहीं बढ़ा है।

बीएसएनएल और एमटीएनएल के वीआरएस के पात्र 92,956 कर्मचारी 31 जनवरी, 2020 को सेवानिवृत्त हो गये।

बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय और बीएसएनएल के देश भर में सेवाएं शुरू करने की दिशा में कदम उठाते हुए मंत्रियों के समूह ने 21 दिसंबर, 2020 को हुई बैठक में बीएसएनएल को दिल्ली और मुंबई में 4जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम आबंटन को मंजूरी दे दी।

रिपोर्ट के अनुसार यह उम्मीद है कि 4जी सेवाएं शुरू होने के साथ वायरलेस खंड में बीएसएनएल का राजस्व बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSNL can come in profit from 2023-24: Parliamentary committee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे