बीएसएनएल ने टीसीएस से उपकरण परीक्षण तय समयसीमा में पूरा करने को कहा

By भाषा | Updated: November 18, 2021 23:26 IST2021-11-18T23:26:48+5:302021-11-18T23:26:48+5:30

BSNL asks TCS to complete equipment testing within stipulated time frame | बीएसएनएल ने टीसीएस से उपकरण परीक्षण तय समयसीमा में पूरा करने को कहा

बीएसएनएल ने टीसीएस से उपकरण परीक्षण तय समयसीमा में पूरा करने को कहा

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने आईटी क्षेत्र की प्रमुख फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को उसके 4जी निविदा नियमों के अनुरूप 31 दिसंबर की विस्तारित समयसीमा के भीतर परीक्षण पूरा करने को कहा है।

बीएसएनएल 4जी सेवाओं को 57,000 साइटों के लिए उपकरण खरीदने की निविदा जारी करेगी। निविदा के लिए बोली लगाने से पहले घरेलू वेंडरों को अवधारणा के प्रमाण का प्रदर्शन करना होगा।

जहां विदेशी कंपनियों के पास पहले से 4जी नेटवर्क उपकरण है। भारत में पहली बार स्वदेशी रूप से विकसित 4जी प्रौद्योगिकी को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

बीएसएनएल ने पांच घरेलू दूरसंचार उपकरण कंपनियों को आशय पत्र जारी किया था, लेकिन टीसीएस के गठजोड़, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमेटिक्स (सी-डॉट) और तेजस नेटवर्क्स को छोड़कर, टेक महिंद्रा और एचएफसीएल सहित अन्य सभी पात्र बोलीदाता परियोजना से पीछे हट गईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSNL asks TCS to complete equipment testing within stipulated time frame

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे