BSE Sensex: 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में बदलाव, एचडीएफसी की जगह इस कंपनी को किया गया शामिल, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2023 08:40 PM2023-07-05T20:40:52+5:302023-07-05T20:45:38+5:30

BSE Sensex: घोषणा के अनुसार 13 जुलाई से निफ्टी 50 में एचडीएफसी का स्थान एलटीआई माइंडट्री लि. लेगी। 

BSE Sensex JSW Steel to replace HDFC in Sensex Changes 30 shares from July 13 know reason | BSE Sensex: 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में बदलाव, एचडीएफसी की जगह इस कंपनी को किया गया शामिल, जानें वजह

file photo

Highlightsबदलाव एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के बाद किया गया है।सेंसेक्स में एचडीएफसी की जगह जेएसडब्ल्यू स्टील लेगी। बीएसई 100 में आवास वित्त कंपनी के स्थान पर जोमैटो को शामिल किया जाएगा।

BSE Sensex: जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड 13 जुलाई से 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) का स्थान लेगी। यह बदलाव एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय के बाद किया गया है।

एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि सेंसेक्स में एचडीएफसी की जगह जेएसडब्ल्यू स्टील लेगी। एकीकरण के कारण अन्य बीएसई सूचकांकों में भी बदलाव होंगे। एसएंडपी बीएसई 500 में, जेबीएम ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड एचडीएफसी की जगह लेगा और एसएंडपी बीएसई 100 में आवास वित्त कंपनी के स्थान पर जोमैटो को शामिल किया जाएगा।

अन्य सूचकांकों में, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 50 में एचडीएफसी के स्थान पर आएगा। एशिया इंडेक्स प्राइवेट लि. में दुनिया के सबसे बड़े वित्तीय बाजार सूचकांक प्रदाता एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडेक्स और एशिया के सबसे पुराने शेयर बाजार बीएसई की संयुक्त भागीदारी है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को की गयी घोषणा के अनुसार 13 जुलाई से निफ्टी 50 में एचडीएफसी का स्थान एलटीआई माइंडट्री लि. लेगी। 

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 299.90 लाख करोड़ रुपये पर

मानक सूचकांक...सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को रिकॉर्ड 299.90 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स लगातार पांच सत्रों में बढ़त के बाद 33.01 अंक गिरकर 65,446.04 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने पिछले पांच सत्रों में 2,500 अंक से अधिक की छलांग लगाई है।

दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स में नरमी से निवेशकों की धारणा पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 2,99,90,050.73 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अभी यह 300 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े से 9,949.27 करोड़ रुपये दूर है। निवेशकों की पूंजी मंगलवार के मुकाबले 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

Web Title: BSE Sensex JSW Steel to replace HDFC in Sensex Changes 30 shares from July 13 know reason

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :HDFC