दो प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ ब्रुकफील्ड इंडिया रीट का शेयर
By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:48 IST2021-02-16T12:48:47+5:302021-02-16T12:48:47+5:30

दो प्रतिशत से अधिक प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ ब्रुकफील्ड इंडिया रीट का शेयर
नयी दिल्ली, 16 फरवरी ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (रीट) का शेयर मंगलवार को एनएसई पर 275 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले दो फीसदी से अधिक के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ।
एनएसई पर ब्रुकफील्ड इंडिया रीट का शेयर 2.43 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 281.70 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
हालांकि बीएसई पर शेयर लगभग स्थिर 275.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 1.83 प्रतिशत उछलकर 280.05 रुपये पर पहुंच गया।
ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को इस महीने की शुरुआत में आठ गुना अधिक सब्सक्राइव किया गया था।
ब्रुकफील्ड इंडिया रीट के 3,800 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत का दायरा 274-275 रुपये था।
ब्रुकफील्ड रीट भारत में तीसरा सूचीबद्ध ट्रस्ट बन गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।