बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने पर करेगी विचार

By भाषा | Updated: December 15, 2020 19:58 IST2020-12-15T19:58:32+5:302020-12-15T19:58:32+5:30

BPCL to consider buying Oman Oil stake in Bina Refinery | बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने पर करेगी विचार

बीपीसीएल बीना रिफाइनरी में ओमान ऑयल की हिस्सेदारी खरीदने पर करेगी विचार

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) का निदेशक मंडल मध्य प्रदेश में बीना रिफाइनरी परियोजना में ओमान ऑयल कंपनी की हिस्सेदारी खरीदने पर बृहस्पतिवार को विचार करेगा।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीपीसीएल का निदेशक मंडल भारत गैस रिर्सोसेज लि. का कंपनी में विलय करने पर भी विचार करेगा।

बीपीसीएल की भारत ओमान रिफाइनरीज लि. (बीओआरएल) में 63.68 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह मध्य प्रदेश के बीना में 78 लाख टन क्षमता की तेल रिफाइनरी का परिचालन कर रही है।

सूचना के अनुसार कंपनी निदेशक मंडल 17 दिसंबर को बीओआरएल में ओक्यू एसएओसी (पूर्व में ओमान ऑयल कंपनी एसएओसी) से 36.62 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

इसके अलावा निदेशक मंडल मध्य प्रदेश सरकार से संपर्क कर बीओआरएल में उसके 2.69 करोड़ वॉरंट खरीदने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा।

ओमान ऑयल ने हाल ही में बीओआरएल में अपनी हिस्सेदारी बेचने की रुचि दिखायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BPCL to consider buying Oman Oil stake in Bina Refinery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे