एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित

By भाषा | Published: June 23, 2021 08:29 PM2021-06-23T20:29:30+5:302021-06-23T20:29:30+5:30

Bonus of Rs 2,180 crore announced for customers of HDFC Life's partner insurance scheme | एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित

एचडीएफसी लाइफ की भागीदार बीमा योजना के ग्राहकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित

नयी दिल्ली, 23 जून एचडीएफसी लाइफ ने बुधवार को अपनी भागीदारी बीमा योजना के पॉलिसीधारकों के लिये 2,180 करोड़ रुपये का बोनस घोषित किया।

भागीदार योजना के तहत पॉलिसीधारक कंपनी के मुनाफे में हिस्सा पाने के हकदार होते हैं। यह मुनाफा उन्हें बोनस के रूप में दिया जाता है।

एचडीएफसी लाइफ ने एक बयान में कहा कि पात्र भागीदार पॉलिसीधारकों को उनके ‘पार्टिसिपेटिंग फंड’ में सृजित होने वाले अधिशेष में भी हिस्सा मिलेगा इसके साथ ही हर साल बोनस की घोषणा से उनकी लाभ राशि में वृद्धि होगी।

मौजूदा बोनस पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के 15.49 लाख पॉलिसीधारक इस बोनस को पाने के पात्र हैं।

एचडीएफसी लाइफ के प्रबंध निदेशक और सीईओ विभा पादलकर ने कहा कि कंपनी अपने पालिसीधारकों को वित्तीय उत्पाद और सेवाओं के मामले में सबसे बेहतर उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bonus of Rs 2,180 crore announced for customers of HDFC Life's partner insurance scheme

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे