बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो पेश किया, कीमत 42.3 लाख रुपये

By भाषा | Updated: December 3, 2020 14:23 IST2020-12-03T14:23:39+5:302020-12-03T14:23:39+5:30

BMW Launches 2 Series Gran Coupe Black Shadow in India, Priced at Rs 42.3 Lakh | बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो पेश किया, कीमत 42.3 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो पेश किया, कीमत 42.3 लाख रुपये

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में 2 सीरीज ग्रैन कूपे ब्लैक शैडो संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 42.3 लाख रुपये है।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर चेन्नई स्थित संयंत्र में किया गया है और इसे सिर्फ कंपनी के ऑनलाइन चैनल के जरिए सात दिसंबर से बेचा जाएगा।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे से सेडान जैसा आराम और एक कूपे का स्पोर्टी अंदाज मिलता है।

यह मॉडल दो लीटर डीजल इंजन के साथ आता है, जो 190 हार्सपावर की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.5 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BMW Launches 2 Series Gran Coupe Black Shadow in India, Priced at Rs 42.3 Lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे