ब्लू स्टार को दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार की उम्मीद

By भाषा | Published: July 9, 2021 03:32 PM2021-07-09T15:32:06+5:302021-07-09T15:32:06+5:30

Blue Star expects improvement in business from second quarter | ब्लू स्टार को दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार की उम्मीद

ब्लू स्टार को दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार की उम्मीद

नयी दिल्ली, नौ जुलाई एयर कंडीशनर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड को उम्मीद है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से कारोबार में सुधार होगा।

कंपनी के अध्यक्ष शैलेश हरिभक्ति ने कहा कि महामारी से सबक लेने के बाद कंपनी अब किसी खास भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भरता और मौसमी जोखिमों को कम करने के साथ ही निर्यात बढ़ाने पर जोर दे रही है।

ब्लू स्टार हाल में सरकार द्वारा घोषित उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना में भाग लेने की तैयारी भी कर रही है।

हरिभक्ति ने कंपनी के शेयरधारकों से कहा, ‘‘कोविड की दूसरी लहर के चलते पैदा हुए हालात के कारण अर्थव्यवस्था और हमारा कारोबार वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में ठहर सा गया और हमें एक और खराब गर्मी के सत्र का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और तेजी से टीकाकरण अभियान के साथ मुझे उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही से चीजें बेहतर होने लगेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blue Star expects improvement in business from second quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे