Blue Pebble IPO Listing: निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के बाद शेयरों में बंपर बढ़त

By आकाश चौरसिया | Published: April 3, 2024 12:11 PM2024-04-03T12:11:17+5:302024-04-03T12:19:47+5:30

Blue Pebble IPO Listing: ब्लू पेबल के शेयरों में आज एनएसई के छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) प्रवेश करने पर बढ़त दिखी। हालांकि कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।

Blue Pebble IPO Listing shares 18 percent premium blue pebble share price jumps | Blue Pebble IPO Listing: निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के बाद शेयरों में बंपर बढ़त

फाइल फोटो

Highlightsब्लू पेबल के शेयरों में आज एनएसई के छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) प्रवेश करने पर बढ़तहालांकि, कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती हैअभी तक मार्केट में निवेशकों द्वारा इसके शेयर में 56 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया

Blue Pebble IPO Listing: ब्लू पेबल के शेयरों में आज एनएसई के छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) प्रवेश करने पर बढ़त दिखी। हालांकि, कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। अभी तक मार्केट में निवेशकों द्वारा इसके शेयर में 56 गुना से अधिक बोली मिली और आईपीओ के अनुसार, ये शुरुआती दौर में 168 रुपए के भाव पर मार्केट में आएं। इसके बाद निवेशकों ने भी बेहिचक निवेश किया। 

फिर क्या था एनएसई के एसएमई सेगमेंट में ये 199 रुपए पर जा पहुंचा, इसका मतलब ये हुआ कि निवेशकों को करीब 18 फीसदी का ब्लू पेबल में सीधे मुनाफा बना लिया है। यह लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़ गए हैं। 

इस बढ़त के अलावा ब्लू पेबल के शेयर अपर सर्किट में भी 208.95 पर पहुंच गए हैं और आईपीओ निवेशकों को अब लगभग 24.37 फीसद का तगड़ा मुनाफा हुआ। ब्लू पेबल का 18.14 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मार्च, 2024 तक खुला था। जिसके बाद निवेशकों का डिजाइनिंग कंपनी को निवेशकों का उम्दा रिसपॉन्स मिला था और 56.32 गुना निवेशकों ने सब्सक्राइब भी किया। 

Web Title: Blue Pebble IPO Listing shares 18 percent premium blue pebble share price jumps

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे