Blue Pebble IPO Listing: निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, लिस्टिंग के बाद शेयरों में बंपर बढ़त
By आकाश चौरसिया | Published: April 3, 2024 12:11 PM2024-04-03T12:11:17+5:302024-04-03T12:19:47+5:30
Blue Pebble IPO Listing: ब्लू पेबल के शेयरों में आज एनएसई के छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) प्रवेश करने पर बढ़त दिखी। हालांकि कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है।
Blue Pebble IPO Listing: ब्लू पेबल के शेयरों में आज एनएसई के छोटे और मध्यम उद्यम (एसएमई) प्रवेश करने पर बढ़त दिखी। हालांकि, कंपनी इंटीरियर डिजाइन और एनवायरमेंटल ब्रांडिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। अभी तक मार्केट में निवेशकों द्वारा इसके शेयर में 56 गुना से अधिक बोली मिली और आईपीओ के अनुसार, ये शुरुआती दौर में 168 रुपए के भाव पर मार्केट में आएं। इसके बाद निवेशकों ने भी बेहिचक निवेश किया।
फिर क्या था एनएसई के एसएमई सेगमेंट में ये 199 रुपए पर जा पहुंचा, इसका मतलब ये हुआ कि निवेशकों को करीब 18 फीसदी का ब्लू पेबल में सीधे मुनाफा बना लिया है। यह लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़ गए हैं।
इस बढ़त के अलावा ब्लू पेबल के शेयर अपर सर्किट में भी 208.95 पर पहुंच गए हैं और आईपीओ निवेशकों को अब लगभग 24.37 फीसद का तगड़ा मुनाफा हुआ। ब्लू पेबल का 18.14 करोड़ रुपए का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मार्च, 2024 तक खुला था। जिसके बाद निवेशकों का डिजाइनिंग कंपनी को निवेशकों का उम्दा रिसपॉन्स मिला था और 56.32 गुना निवेशकों ने सब्सक्राइब भी किया।