सिंपलीलर्न में 25 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदेगी ब्लैकस्टोन

By भाषा | Updated: July 19, 2021 16:20 IST2021-07-19T16:20:31+5:302021-07-19T16:20:31+5:30

Blackstone to buy $250 million in SimpleLearn | सिंपलीलर्न में 25 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदेगी ब्लैकस्टोन

सिंपलीलर्न में 25 करोड़ डॉलर के शेयर खरीदेगी ब्लैकस्टोन

नयी दिल्ली, 19 जुलाई सिंपलीलर्न सॉल्यूशंस ने सोमवार को कहा कि ब्लैकस्टोन, कंपनी में 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,860 करोड़ रुपये) में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

एक बयान में कहा गया है कि ब्लैकस्टोन द्वारा प्रबंधित निजी इक्विटी फंडों ने सिंपलीलर्न सॉल्यूशंस में नियंत्रण तय करने वाली हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है।

शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी सिंपलीलर्न के संस्थापक और सीईओ कृष्ण कुमार ने कहा कि ब्लैकस्टोन कंपनी में 25 करोड़ डॉलर का निवेश कर रही है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि पिछले निवेशक - कलारी कैपिटल, हेलियन वेंचर पार्टनर्स और मेफील्ड फंड - अब बाहर हो गए हैं, लेकिन सिंपलीलर्न का प्रबंधन पहले जैसा ही है और उनकी हिस्सेदारी भी अप्रभावित रहेगी।

हालांकि ब्लैकस्टोन कितने शेयर खरीद रही हैं और इसके बाद सिंपलीलर्न का बाजार मूल्य क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गयी।

सिंपलीलर्न की स्थापना 2010 में हुई थी और कंपनी लगातार चौथे वर्ष लाभदायक रही है। कंपनी शुरुआती से लेकर मध्य-कैरियर के पेशेवरों को क्लाउड, डेवओप्स, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी और अन्य में नए जमाने के डिजिटल कौशल हासिल करने में मदद करने के लिए 100 से ज्यादा कार्यक्रमों की पेशकश करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Blackstone to buy $250 million in SimpleLearn

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे