Bitcoin: बिटकॉइन 10 फीसदी गिरा, अपने उच्च स्तर 73,083 से हुआ इतने डॉलर, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Published: March 17, 2024 04:09 PM2024-03-17T16:09:27+5:302024-03-17T16:21:20+5:30

Bitcoin: एक हफ्ते के अंदर बिटकॉइन में अपने उच्च स्तर 73,083 डॉलर से 10 फीसदी की गिरावट आई और रविवार को यानी कि 13 मार्च को शुरुआती घंटों में 65,300 डॉलर पर पहुंचा।

Bitcoin 10 percent fell and goes down from all high time 73,083 read here | Bitcoin: बिटकॉइन 10 फीसदी गिरा, अपने उच्च स्तर 73,083 से हुआ इतने डॉलर, यहां पढ़ें

फाइल फोटो

Highlightsबिटकॉइन में अपने उच्च स्तर 73,083 डॉलर से 10 फीसदी की गिरावट आईरविवार को यानी कि 13 मार्च को शुरुआती घंटों में 65,300 डॉलर पर पहुंच गयादूसरी तरफ दूसरे क्रिप्टो टोकन देने वाली कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली

Bitcoin: एक हफ्ते के अंदर ही बिटकॉइन में अपने उच्च स्तर 73,083 डॉलर से 10 फीसदी की गिरावट आई और रविवार को यानी कि 13 मार्च को शुरुआती घंटों में 65,300 डॉलर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ दूसरे क्रिप्टो टोकन देने वाली कंपनियों में भी गिरावट देखने को मिली। एथर में भी कारोबारी दिन में 6.43 फीसदी की गिरावट के साथ ये 3,488 डॉलर पर पहुंच गया। दूसरी ओर बिटकॉइन ने भी 8 फीसदी की गिरावट के साथ 564 डॉलर पर कारोबार किया और सोलाना ने भी 4.6 में मामूली डिप हुई और यह 184 डॉलर पर चला गया। 

हाल की गिरावट में अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा रिलीज होने के बाद गिरावट आई, जबकि ये भी माना जा रहा है कि ऐसी गिरावट अगले कुछ दिनों में भी देखने को मिलेगी। कुछ विष्लेशकों ने ये भी बताया है कि अपकमिंग हफ्तों में भारी नुकसान और मार्केट में उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। 

वहीं, कुछ निवेशकों ने मार्केट में बुकिंग भी कर दी है, अब संशय इस बात पर हो गया है कि मार्केट के इस प्राइस लेवल पर ही वो निवेश करेंगे या फिर वो आगे के रुख का और भी इंतजार कर सकते हैं। 

क्रिप्टो एक अस्थायी संपत्ति के रूप में सामने आया और आज इस मार्केट में 20 से 30 फीसदी की गिरावट आई है। निवेशक पार्थ चतुर्वेदी ने सलाह देते हुए कहा, मुद्रास्फीति के कारण इसके प्राइस ऊपर-नीचे होते रहते हैं। बीटीसी की कीमतों के लिए अगला बड़ा ट्रिगर 20 अप्रैल के लिए निर्धारित खनिकों के पुरस्कारों को आधा करना है, जिसके परिणामस्वरूप बड़े पैमाने पर आपूर्ति को झटका लगेगा।

डिजिटल एसेट एनालिटिक्स फर्म स्विसब्लॉक ने बुधवार को एक नोट में कहा कि जनवरी के अंत में बिना किसी बड़े कारण के बिटकॉइन की कीमत 38,000 डॉलर से लगभग दोगुनी हो गई है, और इसलिए कूलिंग पीरियड जरूरी है।  स्विसब्लॉक विश्लेषकों ने कहा, "कोई भी चीज सीधी रेखा में नहीं बढ़ती। बिटकॉइन में भी नहीं''।

Web Title: Bitcoin 10 percent fell and goes down from all high time 73,083 read here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे