लाइव न्यूज़ :

"बेटी जयंती चौहान ही चलाएगी कंपनी...हम नहीं चाहते हैं कारोबार को बेचना", टाटा समूह के अधिग्रहण प्रक्रिया से बाहर होने पर बोले बिसलेरी के मालिक रेमश चौहान-रिपोर्ट

By आजाद खान | Updated: March 20, 2023 17:59 IST

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले टाटा समूह और बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बीच बातचीत हुई थी और एक डील पर सहमति बनी थी। बताया जाता है कि चौहान टाटा समूह को अनुमानित सात हजार करोड़ रुपए में ब्रांड बेचने पर सहमत हुए थे।

Open in App
ठळक मुद्देबोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी के कमान संभालने को लेकर एक रिपोर्ट सामने आया है।रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चेयरमैन की बेटी जयंती चौहान फर्म को आगे संभालेगी। ऐसे में बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान ने कहा है कि वे कारोबार को बेचना नहीं चाहते है।

नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान ही अब इस कंपनी का संचालन करेंगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह बात तब सामने आ रही है जब टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने शुक्रवार को यह एलान किया है कि वह बोतलबंद पानी कंपनी बिसलेरी की अधिग्रहण प्रक्रिया से बाहर हो गए है। 

इससे पहले बिसलेरी के मालिक उद्योगपति रमेश चौहान ने पिछले साल कहा था कि ‘वह बिसलेरी के लिए खरीदार तलाश रहे हैं और टीसीपीएल समेत कई खरीदारों के संपर्क में हैं।’आपको बता दें कि टाटा कंज्यूमर करीब दो साल से बिसलेरी को खरीदने के लिए बातचीत कर रही थी। 

क्या बोले कंपनी के चेयरमैन रमेश चौहान 

ऐसे में खबरों की अगर माने तो 82 वर्षीय रमेश चौहान ने पहले टाटा समूह को इस कंपनी को बेजने के लिए राजी थे और इसके लिए डील सात हजार करोड़ रुपए की तय हुई थी। इस बीच टाटा समूह ने शुक्रवार को कहा कि वे इस अधिग्रहण की प्रक्रिया से हट गए है, ऐसे में दावे यह किए जा रहे है कि रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान ही इस कंपनी को आगे चलाएगी। 

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा समूह द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया से बाहर हटने के बाद कंपनी के चेयरमैन रमेश चौहान ने कहा है कि  "जयंती हमारी पेशेवर टीम के साथ कंपनी को चलाएगी और हम कारोबार बेचना नहीं चाहते हैं।" बता दें कि 42 साल की जयंती कंपनी में अभी वाइस चेयरपर्सन की पद संभाल रही है, ऐसे में वे आगे इस कंपनी में मुख्य कार्यकारी एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम करेंगी।

टाटा समूह ने शुक्रवार को क्या कहा था

आपको बता दें कि टाटा समूह की रोजमर्रा के इस्तेमाल के उत्पाद (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) बोतलबंद पानी की कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल के अधिग्रहण के लिए बातचीत ‘बंद’ हो गई है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। 

संभावित अधिग्रहण को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए टीसीपीएल ने शेयर बाजार को बताया कि बिसलेरी के अधिग्रहण को लेकर उसने कोई समझौता नहीं किया है। इस पर टीसीपीएल ने कहा था कि “इस संबंध में कंपनी बताना चाहती है कि उसने बिसलेरी को लेकर बातचीत बंद कर दी है और कंपनी ने इस संबंध में कोई समझौता नहीं किया है।” 

टाटा समूह की कंपनी ने हालांकि कहा था कि वह अपने कारोबार के विकास और विस्तार के लिए विभिन्न रणनीतिक अवसरों का मूल्यांकन करती रहेगी। कंपनी का प्रबंधन बिसलेरी इंटरनेशनल सहित विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा करता रहेगा। 

भाषा इनपुट के साथ 

टॅग्स :बिजनेसटाटाFMCG
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबारकागज उद्योग को सरकार की सपोर्ट की सख्त जरूरत, आईपीएमए

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारRupee vs Dollar: कमजोर रुपया 32 पैसे टूटकर 89.85 प्रति डॉलर पर पहुंचा, कैसे उठेगा?

कारोबारM-Cap: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 7 को जबरदस्त फायदा, 96,201 करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि