बिरला कॉर्प को जून तिमाही में 141 करोड़ का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: August 5, 2021 19:35 IST2021-08-05T19:35:04+5:302021-08-05T19:35:04+5:30

Birla Corp net profit of 141 crores in June quarter | बिरला कॉर्प को जून तिमाही में 141 करोड़ का शुद्ध लाभ

बिरला कॉर्प को जून तिमाही में 141 करोड़ का शुद्ध लाभ

कोलकाता पांच अगस्त बिरला कॉर्पोरेशन लि. ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 115 प्रतिशत बढ़कर 141.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। हालांकि कंपनी का लाभ जनवरी-मार्च 2021 की तुलना में कम है।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून 2021 तिमाही के दौरान उसकी कुल आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 41 प्रतिशत बढ़कर 1,749 करोड़ रुपये रही।

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की आय 2,132 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 249 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसने 33.5 लाख टन सीमेंट की बिक्री की। जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 38.4 प्रतिशत अधिक है।

बिरला कॉर्पोरेशन के चेयरमैन हर्ष वी. लोढ़ा ने कहा, ‘‘कंपनी ने बड़ी चुनौतियों के बीच तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। मानसून के मौसम को छोड़कर सामान्य तौर पर सीमेंट की मांग मजबूत बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Birla Corp net profit of 141 crores in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे