बायोकॉन का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरा

By भाषा | Updated: January 22, 2021 12:19 IST2021-01-22T12:19:07+5:302021-01-22T12:19:07+5:30

Biocon's net profit dropped 19 percent in third quarter | बायोकॉन का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरा

बायोकॉन का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत गिरा

नयी दिल्ली, 22 जनवरी जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में 18.97 प्रतिशत कम होकर 186.6 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 230.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि इस दौरान परिचालन से प्राप्त राजस्व साल भर पहले के 1,716.8 करोड़ रुपये से 7.81 प्रतिशत बढ़कर 1,851 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी का व्यय साल भर पहले के 1,434.3 करोड़ रुपये से 14.52 प्रतिशत बढ़कर 1,642.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजुमदार-शॉ ने कहा, ‘‘वैश्विक अर्थव्यवस्था पर अप्रत्याशित महामारी के प्रभाव के साथ 2020 दुनिया के लिये सबसे चुनौतीपूर्ण साल में से एक रहा है। हम अभी भी विभिन्न मोर्चों पर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमें अगले वित्त वर्ष में परिस्थितियों के सामान्य होने की उम्मीद है।’’

बीएसई पर बायोकॉन लिमिटेड का शेयर 8.44 प्रतिशत गिरकर 404.64 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biocon's net profit dropped 19 percent in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे