पटनाः बिहार में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयां मिलती दिख रही हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य में लगभग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होना तय हुआ। पटना के बापू सभागार में आयोजित हुए इस आयोजन में उद्यमियों ने बताया कि बिहार की नीति और सुविधा साधन यहां निवेश के लिए आकर्षित करने में सफल हो रही है। बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 में 815 से अधिक बड़े निवेशकों ने भाग लिया। सम्मेलन के अंत में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की घोषणा करते हुए उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए कई समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में बिहार को देश में निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। राज्य लगातार आगे बढ़ रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में देश का प्रमुख वृद्धि इंजन बनने की क्षमता है। मिश्रा ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम विकसित बिहार के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कह चुके हैं कि बिहार आगे बढ़ रहा है।
हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह में शिरकत करनी थी, लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वह इसमें शामिल नहीं हो पाए। सम्मेलन के दौरान बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी सर्दी और जुकाम के कारण यहां नहीं आ सके, इसलिए मैं उनका संदेश आपके बीच रख रहा हूं। यादव द्वारा पढ़े गए मुख्यमंत्री के संदेश में कहा गया कि मैं बिहार बिजनेस कनेक्ट, 2024 में आए सभी निवेशकों का स्वागत करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में विकास के लिए जो माहौल तैयार हुआ है, उसका पूरा फायदा यहां के लोगों को मिलेगा।
भविष्य में आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहेगी। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। जय हिंद, जय बिहार। सन पेट्रोकेमिकल्स, पंप हाइड्रो तथा सोलर प्लांट सहित अक्षय ऊर्जा में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अदाणी समूह अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना में 27,900 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।
इसके अलावा, समूह ने सीमेंट क्षमता के विस्तार के साथ-साथ गोदाम तथा लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में भी निवेश की घोषणा की है। बिहार बिजनेस कनेक्ट, 2024 में एनएचपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5,500 करोड़ रुपये, एसएलएमजी बेवरेजेज ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये, श्री सीमेंट्स ने सामान्य विनिर्माण श्रेणी में 800 करोड़ रुपये और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
बिहार बिजनेस कनेक्ट' समिट को संबोधित करते हुए अदाणी एंटरप्राइजेज में निदेशक और प्रबंध निदेशक (कृषि, ऑयल और गैस) प्रणव अदाणी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी समूह के विश्वास की इससे बेहतर पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े निजी निवेशक हैं।
उन्होंने कहा कि तीन सेक्टरों लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक में हमने 850 करोड़ रुपये निवेश किए हैं और इससे 25,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। इसके साथ ही आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है।
वहीं, डालमिया ग्रुप के कार्यकारी निदेशक हरमीत सेठी बिहार के किशनगंज में अपनी नई इकाई लगाने की योजना बनाई है। सम्मेलन में शिरकत करने आए हरमीत सेठी ने बताया कि यहां निवेश और उद्योग के लिए बेहतर माहौल है। देश के दूसरे राज्यों में भी सुविधा साधन दिए जा रहे हैं, लेकिन डबल इंजन का फायदा विकास को लेकर बेहतर ढंग से होता है। आधारभूत संरचना भी आकर्षित करने वाली है।