यहां 13 रुपये सस्ता पेट्रोल, यूपी-बिहार के लोग गैलन भर-भर कर ला रहे हैं

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 26, 2018 12:09 IST2018-09-26T12:09:52+5:302018-09-26T12:09:52+5:30

Petrol price: कुछ दिनों पहले प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें ‌100 रुपये पहुंची थीं तो कई जगहों पर दो दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए थे। लोग अभी से जमाखोरी शुरू कर चुके हैं।

Bihar and UP selling petrol at cheapest rates in India, Petrol and Diesel rates updates | यहां 13 रुपये सस्ता पेट्रोल, यूपी-बिहार के लोग गैलन भर-भर कर ला रहे हैं

यहां 13 रुपये सस्ता पेट्रोल, यूपी-बिहार के लोग गैलन भर-भर कर ला रहे हैं

लखनऊ, 26 सितंबरः उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्र के लोग इस वक्‍त 13 रुपये सस्ता पेट्रोल लाने में व्यस्त हैं। इस वक्त पेट्रोल की कीमतें ऐतिहासिक स्तर पर बढ़ी हुई हैं। दिल्ली समेत भारत के सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें प्रतिलीटर 90 रुपये के आंकड़े को छूने लगी हैं। पेट्रोल पंप तेजी से अपनी मशीनें अपडेट कर रहे हैं ताकि अगर पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आंकड़े को छू जाएं तो पेट्रोल पंप ठप ना करने पड़े। कुछ दिनों पहले प्रीमियम पेट्रोल की कीमतें ‌100 रुपये पहुंची थीं तो कई जगहों पर दो दिन के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए थे।

लेकिन इसी महौल में यूपी और बिहार के उन क्षेत्रों के लोग जो नेपाल बॉर्डर पर रहे हैं, वह जमकर नेपाल की सीमा जाकर पेट्रोल ला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फिलहाल यूपी-बिहार और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में सीमा पार करने के लिए किसी तरह के वीजा आदि की जरूरत नहीं होती। ऐसे में वे लोग जो सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासी है वह नेपाल से करीब 69 प्रति लीटर पेट्रोल ला रहे हैं। जबकि यूपी व बिहार के ज्यादातर क्षेत्रों में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये प्रति लीटर है। ऐसे में वे ना केवल अपने वाहनों में बल्कि बड़े-बड़े गैलनों में पेट्रोल भराकर ला रहे हैं और इसकी तस्करी भी शुरू हो गई है।

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक बिहार के रक्सौल से सटे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डीजल-पेट्रोल की तस्कारी जारी है। इनमें सहदेवा, महदेवा, अहिरवा टोला, पंटोका, सिसवा, मटिअरवा, महुआवा, कौरेया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से पेट्रोल-डीजल की तस्करी की जा रही है।

नेपाल में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की मांग

यूपी-बिहार के लोगों के नेपाल पेट्रोल-डीजल लाने की खबरों के बची यह जानकारी भी आ रही है कि इन दिनों नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों की मांग बढ़ गई है, जबकि नेपाल को भारत भी पेट्रोलियम पदा‌र्थों का समय पड़ने पर निर्यात करता है।

भूटान के बॉर्डर से 22 रुपये सस्ता पेट्रोल

नेपाल बॉर्डर ही नहीं उत्तर भारत के भूटान से जुड़े राज्यों से भी जमकर पेट्रोल भारत आने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है‌ कि लोग पैदल, साइकिल व अन्य माध्यमों से भूटान स्थित पेट्रोल पंपों से पेट्रोल ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां पेट्रोल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर के आसपास है। जबकि भूटान बॉर्डर पर सेना की सख्ती इतनी नहीं है कि उस पार जाकर इस पार ना लौटा जा सके। असम उन राज्यों में आगे है जहां के लोग भूटान से पेट्रोल ला रहे हैं।

English summary :
Prices of Petrol and Diesel have risen to record levels in India. Petrol rates have risen upto Rs. 90 per litre in all metro cities of India, including Delhi. Petrol pumps are continuously updating their machines so that if petrol prices touch the figure of 100 rupees, then the petrol pump doesn't stop their services. A few days ago, premium petrol prices had reached 100 rupees, and in many places the petrol pump was closed for two days. As per latest news, in some areas of Bihar and Uttar Pradesh petrol are sold at 13 rupees cheaper.


Web Title: Bihar and UP selling petrol at cheapest rates in India, Petrol and Diesel rates updates

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे