Samsung, Sony जैसी बड़ी TV कंपनियों ने 40 हजार रुपये तक घटाए दाम, फेस्टिव सीजन नहीं इस वजह से दे रहे हैं सस्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 1, 2019 10:19 AM2019-10-01T10:19:33+5:302019-10-01T10:20:06+5:30

Samsung, Sony और एलजी के अलावा शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने भी कीमतों में कटौती की है।

Big TV companies like Samsung, Sony reduced prices by up to 40 thousand rupees for low demand festive season is not | Samsung, Sony जैसी बड़ी TV कंपनियों ने 40 हजार रुपये तक घटाए दाम, फेस्टिव सीजन नहीं इस वजह से दे रहे हैं सस्ता

Samsung, Sony जैसी बड़ी TV कंपनियों ने 40 हजार रुपये तक घटाए दाम, फेस्टिव सीजन नहीं इस वजह से दे रहे हैं सस्ता

सैमसंग, एलजी और सोनी जैसी बड़ी टेलीविजन कंपनिया अपनी कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती करने जा रही है। इन कंपनियों ने 30 फीसदी दाम घटा दिए हैं। कंपनियों ने यह दाम फेस्टिव सीजन से नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से कीमतों में कटौती की है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इन बड़ी टेलीविजन कंपनियों ने सुस्त डिमांड से निपटने के लिए यह कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung, Sony और एलजी जैसी कंपनियों ने कीमत 40,00 रुपये तक घटाई है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा बड़ी स्क्रीन और महंगे मॉडल्स की कीमतों में कटौती की गई है।

इन कंपनियों ने भी की टीवी कीमतों में कटौती

Samsung, Sony और एलजी के अलावा शाओमी, TLC, iFFalcon, Vu, कोडक और थॉमसन ने भी कीमतों में कटौती की है। बता दें कि जो 32 इंच मॉडल 10,000 रुपये या इससे अधिक में बिक रहा था वो अब पहली बार 7,000 रुपये से शुरू हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 43 इंच वाला स्मार्ट 4K मॉडल की टीवी 25हजार में बिकता था, उसकी कीमत अब 21,000 रुपये में है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी के 55 इंच स्मार्ट 4K अल्ट्रा HD टीवी की कीमत इस महीने दो बार घटाई गई। इसकी अब कीमत 1.1 लाख रुपये है। जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये थी। वहीं LG ने भी 65 इंच अल्ट्रा HD मॉडल की कीमत 1,34,990 रुपये से घटाकर 1,20,990 रुपये कर दी है।

बता दें कि पहले से सस्ते टीवी बेचने वाली शाओमी ने भी इस साल मॉडल्स को 2,000-3,000 रुपये सस्ता किया है। 

 

Web Title: Big TV companies like Samsung, Sony reduced prices by up to 40 thousand rupees for low demand festive season is not

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे