बिग बास्केट ने लॉकडाउन के दो दिन में 80 प्रतिशत श्रमबल गंवाया, 16 दिन में कीं 12,000 भर्तियां : सीईओ

By भाषा | Published: November 28, 2020 07:39 PM2020-11-28T19:39:06+5:302020-11-28T19:39:06+5:30

Big Basket lost 80 percent of its workforce in two days of lockdown, 12,000 recruits in 16 days: CEO | बिग बास्केट ने लॉकडाउन के दो दिन में 80 प्रतिशत श्रमबल गंवाया, 16 दिन में कीं 12,000 भर्तियां : सीईओ

बिग बास्केट ने लॉकडाउन के दो दिन में 80 प्रतिशत श्रमबल गंवाया, 16 दिन में कीं 12,000 भर्तियां : सीईओ

कोयंबटूर, 28 नवंबर 'बिग बास्केट' ने मार्च के महीने में देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ की वजह से मात्र दो दिन के भीतर अपने 80 प्रतिशत कर्मचारियों को ‘गंवा’ दिया था, लेकिन अपने टीम की जिजीविषा की वजह से कंपनी एक बार फिर तेजी के राह पर लौट आई और उसने 16 दिन में ही 12,000 से अधिक लोगों को काम पर रखा और अपने कामकाज को आगे बढ़ाया। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरि मेनन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "दो दिनों के लिए 80 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या कम होने के बाद, हम वास्तव में परेशान थे, क्योंकि आर्डर मिलना जारी था ... हमने 16 दिन में 12,300 लोगों को काम पर रखा - इसके माध्यम से हमने अपनी जिजीविषा की शक्ति का प्रदर्शन किया।’’

मेनन तीन दिवसीय कार्यक्रम "ईशा इनसाइट: द डीएनए ऑफ सक्सेस" के एक ऑनलाइन सत्र में बोल रहे थे।

मेनन ने कहा, "किसी भी संगठन को सीखने वाला संगठन बनने की आवश्यकता है और बिग बास्केट में हमने सबसे पहला काम उत्कृष्ट प्रशिक्षण और नवाचार को स्थापित करने का किया।’’

एक विज्ञप्ति में बताया गया कि ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने टेनेसी में ईशा इंस्टिट्यूट ऑफ इनर साइंसेज से प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा: "मनुष्य को यह महसूस करना होगा कि केवल जागरूक और जिम्मेदार कार्रवाई के साथ ही हम इस महामारी से उबर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Big Basket lost 80 percent of its workforce in two days of lockdown, 12,000 recruits in 16 days: CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे