फेरो स्क्रैप निगम के मूल्यांकन के लिए बोलियां आमंत्रित

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:01 IST2021-11-11T21:01:09+5:302021-11-11T21:01:09+5:30

Bids invited for valuation of Ferro Scrap Corporation | फेरो स्क्रैप निगम के मूल्यांकन के लिए बोलियां आमंत्रित

फेरो स्क्रैप निगम के मूल्यांकन के लिए बोलियां आमंत्रित

नयी दिल्ली, 11 नवंबर वित्त मंत्रालय ने फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) की रणनीतिक बिक्री में सरकार की मदद के लिए बृहस्पतिवार को परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ताओं से बोलियां आमंत्रित कीं।

मिनीरत्न श्रेणी की सार्वजनिक इकाई एफएसएनएल एमएसटीसी के 100 फीसदी स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई है। इस्पात मंत्रालय के प्रशासकीय नियंत्रण वाली यह सार्वजनिक इकाई स्टील मिल सेवाएं देती है और फिलहाल देश भर में आठ इस्पात संयंत्रों के जरिये काम कर रही है।

निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने बोलियां आमंत्रित करते हुए कहा, "विभाग को इस कंपनी के मूल्यांकन के लिए भारतीय ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला बोर्ड (आईबीबीआई) से पंजीकृत एक प्रतिष्ठित परिसंपत्ति मूल्यांकनकर्ता फर्म की जरूरत है।"

विभाग के मुताबिक एफएसएनएल के रणनीतिक विनिवेश की प्रक्रिया में भी यह फर्म सरकार को सहयोग करेगी। इसके लिए छह दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है।

चालू वित्त वर्ष में अब तक सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को 9,329.90 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। बीपीसीएल, पवन हंस, बीईएमएल, एससीआई, नीलाचल इस्पात निगम और आरआईएनएल की निजीकरण की प्रक्रिया जारी है।

बजट में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bids invited for valuation of Ferro Scrap Corporation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे