भारतीय ग्लोबल इंफोमीडिया 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:36 IST2021-09-11T22:36:54+5:302021-09-11T22:36:54+5:30

Bhartiya Global Infomedia to seek shareholders' approval to raise up to Rs 150 crore | भारतीय ग्लोबल इंफोमीडिया 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी

भारतीय ग्लोबल इंफोमीडिया 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी

नयी दिल्ली 11 सितंबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी भारतीय ग्लोबल इंफोमीडिया 30 सितंबर को होने वाली अपनी वार्षिक आम बैठक में उधार लेने की सीमा को बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये तक करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि कंपनी 150 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए अपनी सभी या किसी भी अचल संपत्ति को गिरवी रखने की मंजूरी मांगेगी।

भारतीय ग्लोबल इंफोमीडिया (बीजीआईएल) ने कहा, "कंपनी के मौजूदा और भविष्य की वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने व्यावसायिक संचालन का समर्थन करने के लिए कंपनी को अतिरिक्त धन की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए कंपनी को विभिन्न बैंकों या वित्तीय संस्थान और या उधार देने वाली संस्थाओं तथा अन्य व्यक्तियों से वित्त की आवश्यकता हो सकती है।"

कंपनी ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में 11.33 करोड़ रुपये का एकीकृत आय अर्जित की तथा कर पश्चात 6.36 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhartiya Global Infomedia to seek shareholders' approval to raise up to Rs 150 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे