भारती एक्सा लाइफ का नवीकरण प्रीमियम अप्रैल-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: November 30, 2020 16:18 IST2020-11-30T16:18:08+5:302020-11-30T16:18:08+5:30

Bharti AXA Life's renewal premium increased 10 percent to Rs 594 crore in April-September | भारती एक्सा लाइफ का नवीकरण प्रीमियम अप्रैल-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये पर

भारती एक्सा लाइफ का नवीकरण प्रीमियम अप्रैल-सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 30 सितंबर भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का नवीकरण प्रीमियम चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 10 प्रतिशत बढ़कर 594 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का नवीकरण प्रीमियम 541 करोड़ रुपये रहा था।

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस भारती एंटरप्राइजेज तथा एक्सा का संयुक्त उद्यम है। एक्सा दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई अड़चनों के कारण उसकी नयी प्रीमियम आय पहली छमाही में घटकर 318 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान छमाही में 415 करोड़ रुपये रही थी।

अप्रैल-सितंबर के दौरान कंपनी की कुल प्रीमियम आय घटकर 912 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 956 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने कहा है कि मौजूदा महामारी के बावजूद चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उसके प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां बढ़कर 7,987 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,404 करोड़ रुपये रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti AXA Life's renewal premium increased 10 percent to Rs 594 crore in April-September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे