भारती एयरटेल का 21,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू पांच अक्टूबर को आएगा

By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:53 IST2021-09-22T23:53:53+5:302021-09-22T23:53:53+5:30

Bharti Airtel's Rs 21,000 crore rights issue to come on October 5 | भारती एयरटेल का 21,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू पांच अक्टूबर को आएगा

भारती एयरटेल का 21,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू पांच अक्टूबर को आएगा

नयी दिल्ली, 22 सितंबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का करीब 21,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू पांच अक्टूबर को खुलेगा।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि राइट इश्यू की पात्रता को लेकर रिकार्ड तिथि 28 सितंबर तय की गयी है।

भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने 29 अगस्त को राइट इश्यू के जरिये 21,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी। यह राशि 230 रुपये के प्रीमियम समेत 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जुटायी जाएगी।

कंपनी ने सूचना में कहा कि उसकी निदेशकों की विशेष समिति ने राइट इश्यू खुलने के लिये पांच अक्टूबर की तारीख को मंजूरी दी है जबकि 21 अक्टूबर 2021 को यह बंद होगा।

समिति ने शेयरधारकों की पात्रता के निर्धारण के लिये रिकार्ड तिथि के रूप में 28 सितंबर को मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharti Airtel's Rs 21,000 crore rights issue to come on October 5

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे