नयी दिल्ली, 20 नवंबर भारती एयरटेल ने सौर ऊर्जा कंपनी अवाडा एमएचबुलढाणा में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण की है। कंपनी ने यह सौदा 4.55 करोड़ रुपये के नकद लेनदेन में किया है।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि अवाडा एमएचबुलढाणा एक नयी गठित कंपनी है। यह महाराष्ट्र में एक सौर ऊर्जा संयंत्र का निर्माण कर रही है जो मार्च 2021 तक परिचालन में आ जाएगा।
अवाडा एमएचबुलढाणा, अवाडा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।