उपग्रह संचार क्षेत्र में सरकार, स्टार्टअप, उद्योग के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत: इसरो अधिकारी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:14 IST2021-08-10T20:14:43+5:302021-08-10T20:14:43+5:30

Better synergy between government, startups, industry needed in satellite communication sector: ISRO official | उपग्रह संचार क्षेत्र में सरकार, स्टार्टअप, उद्योग के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत: इसरो अधिकारी

उपग्रह संचार क्षेत्र में सरकार, स्टार्टअप, उद्योग के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत: इसरो अधिकारी

नयी दिल्ली, 10 अगस्त भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से संबद्ध अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा कार्यक्रम कार्यालय (एसआईपीओ) के निदेशक प्रकाश राव ने कहा है कि उपग्रह संचार क्षेत्र में सरकार, स्टार्टअप और उद्योग के बीच बेहतर तालमेल जरूरी है और इसके लिये उद्योग संगठन सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसआई) को पहल करनी चाहिए। एसआईए इंडिया ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

एसआई इंडिया के एक कार्यक्रम में उन्होंने उद्योग संगठन से उद्योग की क्षमताओं को प्रदर्शित करने वाला एक पोर्टल बनाने का सुझाव दिया।

‘आर्थिक सुधारों के बाद उपग्रह संचार क्षेत्र में उभरती प्रवृत्ति’ पर आयोजित दो दिवसीय ‘ऑनलाइन’ सम्मेलन में राव ने कहा, ‘‘एसआईए इंडिया एक ऐसा पोर्टल विकसित करे जो सरकार, अंतरिक्ष क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप और उपग्रह तथा संचार उद्योग के बीच बेहतर तालमेल लाने में मददगार हो। साथ ही इसमें डिजाइन, विकास, निर्माण समेत निवेशकों के लिए भारतीय उद्योग की क्षमताओं को सूचीबद्ध किया जा सके।’’

बयान के अनुसार इसरो के सहयोग से एसआईए-इंडिया द्वारा 4-5 अगस्त को आयोजित इस सम्मेलन का मकसद विभिन्न संबंधित पक्षों को साथ लाना और उपग्रह तथा संचार उद्योग के सामने आने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान करना था।

सम्मेलन में एसआईए इंडिया के अध्यक्ष और अनंत टेक्नोलॉजीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डॉ. सुब्बा राव पावुलुरी ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के महत्व और भविष्य की संभावनाओं समेत भारतीय उपग्रह और संचार परिवेश को लेकर विस्तार से चर्चा की|

डॉ राव के मुताबिक, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में लगी 500 से अधिक कंपनियों को इस क्षेत्र में जारी सुधारों से भविष्य में लाभ होगा।

सम्मेलन में 12 देशों के 48 वक्ताओं समेत 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया और भारत के संदर्भ में उपग्रह उद्योग की भविष्य की भूमिका पर विचार विमर्श किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Better synergy between government, startups, industry needed in satellite communication sector: ISRO official

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे