बीटाइन बी. वी को हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की स्वास्थ्य देखभाल बीपीओ सेवाओं के अधिग्रहण को मंजूरी
By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:50 IST2021-10-18T23:50:47+5:302021-10-18T23:50:47+5:30

बीटाइन बी. वी को हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की स्वास्थ्य देखभाल बीपीओ सेवाओं के अधिग्रहण को मंजूरी
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस लिमिटेड की विश्वव्यापी स्वास्थ्य देखभाल बीपीओ सेवाओं के बीटाइन बी.वी. द्वारा अधिग्रहण को मंजूरी दी।
एक बयान के अनुसार, इस सौदे में हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस की दुनिया भर में स्वास्थ्य देखभाल बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) सेवाओं के अधिग्रहण के साथ-साथ कुछ संपत्ति, अनुबंध और कर्मचारी शामिल होंगे।
बीटाइन को हाल ही में प्रस्तावित सौदे के लिए नीदरलैंड में गठित किया गया है।
इसका स्वामित्व और नियंत्रण द बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया फंड- आठ द्वारा किया जाता है, जो कि बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से संबद्ध एक फंड है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।