बंगाल ने राज्य ऋण नीलामी के जरिए पहली तिमाही में 10,500 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: June 30, 2021 10:23 IST2021-06-30T10:23:33+5:302021-06-30T10:23:33+5:30

बंगाल ने राज्य ऋण नीलामी के जरिए पहली तिमाही में 10,500 करोड़ रुपये जुटाए
कोलकाता, 30 जून पश्चिम बंगाल सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राज्य प्रतिभूतियों और राज्य विकास ऋणों की नीलामी के जरिए 10,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राज्य सरकार ने पिछले साल इसी अवधि में 10,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आयोजित नीलामी के जरिए चालू तिमाही में जुटाई गई राशि राज्य सरकार के 14,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य से कम है।
इस बीच 20 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में कुल 1,44,550 करोड़ रुपये जुटाए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।