बेले व्यू क्लिनिक बंगाल में अस्पतालों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगा
By भाषा | Updated: December 23, 2020 12:55 IST2020-12-23T12:55:35+5:302020-12-23T12:55:35+5:30

बेले व्यू क्लिनिक बंगाल में अस्पतालों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपये निवेश करेगा
कोलकाता, 23 दिसंबर एम पी बिड़ला समूह के तहत आने वाली निजी स्वास्थ्य देखभाल कंपनी बेले व्यू क्लिनिक ने कहा कि वह राजरहाट में दो अस्पतालों की स्थापना और मौजूदा अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बेले व्यू क्लिनिक के सीईओ प्रदीप टंडन ने कहा कि राजरहाट में एक नर्सिंग संस्थान के निर्माण के लिए 103 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च की जाएगी और ये सभी परियोजनाएं मार्च 2022 तक तैयार हो जाएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित अस्पतालों को दो एकड़ के भूखंड पर विकसित किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।