2000 Notes Exchange: नोट बदलने आए लोगों के लिए ‘शेड’ और पानी की व्यवस्था करें बैंक: आरबीआई

By भाषा | Published: May 22, 2023 01:35 PM2023-05-22T13:35:05+5:302023-05-22T14:19:16+5:30

आरबीआई द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया था कि "बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।"

banks should arrange shed and water for people who came to exchange 2000 notes says RBI | 2000 Notes Exchange: नोट बदलने आए लोगों के लिए ‘शेड’ और पानी की व्यवस्था करें बैंक: आरबीआई

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlights2000 के नोट को बदलने को लेकर आरबीआई ने एक सलाह दी है। संगठन ने देश के सभी बैंक को 2000 के नोट बदलने वाले लोगों के लिए ‘शेड’ और पानी की व्यवस्था करने को कहा है। इससे पहले 2016 में बैंक द्वारा सही से व्यवस्था न होने के कारण कई लोगों की जान भी चली गई थी।

मुंबई:  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2,000 रुपए का नोट बदलने या जमा करने आए लोगों को धूप के बचाने के लिए ‘शेड’ का इंतजाम करें। साथ ही कतार में लगे लोगों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाए। उल्लेखनीय है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए कतारें लगी थीं और आरोप है कि इस दौरान कई ग्राहकों की मृत्यु भी हो गई थी। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए आरबीआई ने बैंकों को यह सलाह दी है। गत शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा के बावजूद यह वैध मुद्रा बना रहेगा। 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद ऐसा नहीं था। उस समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। 

क्या कहा आरबाआई ने

रिजर्व बैंक ने सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा, "बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। बैंकों को नोट बदलने की सुविधा सामान्य तरीके से काउंटर पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा बैंकों को रोजाना जमा किए जाने वाले और बदले जाने वाले 2,000 के नोटों का ब्योरा रखने को कहा गया है।"
 

Web Title: banks should arrange shed and water for people who came to exchange 2000 notes says RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे