ऋण पहुंच कार्यक्रम के तहत बैंकों ने 11,168 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया
By भाषा | Updated: October 26, 2021 18:32 IST2021-10-26T18:32:51+5:302021-10-26T18:32:51+5:30

ऋण पहुंच कार्यक्रम के तहत बैंकों ने 11,168 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया
नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि बैंकों ने ऋण पहुंच कार्यक्रम (आउटरीच प्रोग्राम) के तहत लगभग दो लाख लोगों को 11,168 करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया है।
इस कार्यक्रम के तहत बैंक विवेकपूर्ण मानदंडों के आधार पर योग्य आवेदकों को ऋण स्वीकृत करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में विशेष शिविरों का आयोजन कर रहे हैं।
ज्यादातर बैंकों ने त्योहारी पेशकश के तहत रियायती ब्याज दरों और प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) शुल्क माफ करने की घोषणा की है।
वित्त मंत्री के कार्यालय के एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगस्त में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की समीक्षा के दौरान सीतारमण ने बैंकों से आर्थिक वृद्धि के पुनरुद्धार को समर्थन देने के लिए अक्टूबर में ऋण पहुंच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा था। इसके तहत बैंक जिलेवार और क्षेत्रवार ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। ’’
ऋण पहुंच कार्यक्रम केंद्र सरकार की विभिन्न कर्ज गारंटी योजनाओं के तहत स्वीकृत और वितरित कर्ज के अतिरिक्त है।
वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक लगभग एक लाख लाभार्थियों को 6,268 करोड़ रुपये के व्यावसायिक ऋण मंजूर किए गए, जबकि 5,058 लोगों को 448 करोड़ रुपये के वाहन ऋण की मंजूरी दी गई।
मंत्रालय ने बताया कि 20 अक्टूबर, 2021 तक 3,401 लोगों को 762 करोड़ रुपये के आवास ऋण मंजूर किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।