लाइव न्यूज़ :

चूक के बाद बैंकों को आईएल एंड एफएस खातों को फंसे कर्ज में वर्गीकरण करना जरूरी: आरबीआई

By भाषा | Updated: April 17, 2019 05:52 IST

 रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से कहा कि बैंकों को कर्ज में डूबे आईएल एंड एफएस तथा उसकी कंपनियों के खातों को उसके मूल परिपत्र तथा उच्चतम न्यायालय के फैसले के संदर्भ में फंसे कर्ज के रूप में वर्गीकरण करना होगा।

Open in App

 रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय कंपनी अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से कहा कि बैंकों को कर्ज में डूबे आईएल एंड एफएस तथा उसकी कंपनियों के खातों को उसके मूल परिपत्र तथा उच्चतम न्यायालय के फैसले के संदर्भ में फंसे कर्ज के रूप में वर्गीकरण करना होगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह बैंकों की बाध्यता है कि 90 दिन की चूक के बाद वे इसे फंसे कर्ज (एनपीए) में चिन्हित करे। उन्हें इससे राहत नहीं मिल सकती।

शीर्ष बैंक के अनुसार यह प्रक्रिया है जिसे प्रत्येक बैंक को अनुकरण करना होगा। आरबीआई ने अपीलीय न्यायाधिकरण के पास आवेदन देकर उसके आदेश में संशोधन का आग्रह किया है। आदेश में बैंकों को आईएल एंड एफएस तथा उसकी समूह की कंपनियों के खातों को फंसे कर्ज के रूप में घोषित करने से मना किया गया है। रिजर्व बैंक का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल जैन ने एनसीएलएटी के समक्ष कहा कि निष्पक्ष लेखा के लिये बैंकों के बही-खातों का सही रूप से दिखना जरूरी है क्योंकि यह यह एक शुरूआती चेतावनी संकेत होता है।

जैन ने कहा, ‘‘इसका मकसद पारदर्शी तथा निष्पक्ष एकाउंटिंग प्रणाली सुनिश्चित करना है ताकि संस्थानों की सेहत प्रभावित नहीं हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईएल एंड एफएस में समाधान के लिये जो भी प्रक्रिया है..., हम केवल इतना कह रहे हैं कि बैंकों को मूल परिपत्र तथा उच्चतम न्यायालय के फैसले के संदर्भ में बैंकों को फंसे कर्ज की स्थिति रिकार्ड में लेनी होगी।’’ न्यायाधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह आरबीआई के पक्ष को अगली सुनवाई में भी सुनेंगे।

अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। अपीलीय न्यायाधिकरण ने 25 फरवरी के आदेश में कहा था, ‘‘हम यह स्पष्ट करते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लि. तथा उसकी इकाइयों द्वारा बकाये का भुगतान नहीं करने करने के कारण कोई भी वित्तीय संस्थान इनके खातों को एनपीए घोषित नहीं करेंगे।’’

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट