Bank Holidays March 2023: मार्च के महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: February 18, 2023 03:10 PM2023-02-18T15:10:27+5:302023-02-18T15:13:12+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मार्च 2023 महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है।

Bank Holidays March 2023 banks will remain close on these 12 days in march | Bank Holidays March 2023: मार्च के महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

(फाइल फोटो)

Highlightsआरबीआई ने मार्च 2023 महीने के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी की है।सूची के अनुसार, आगामी महीने में बैंक 12 दिनों तक बंद रहेंगे।मार्च 2023 में होने वाली 12 दिनों की छुट्टियों में वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल होंगी।

Bank Holidays March 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार मार्च 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। कुछ क्षेत्रीय अवकाशों के साथ सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं। 

मार्च के महीने में छुट्टी की लिस्ट

3 मार्चचापचर कुट
5 मार्चरविवार
7 मार्चहोलिका दहन
8 मार्चहोली
9 मार्चहोली/होली दूसरा दिन - धुलेटी/याओसंग
11 मार्चदूसरा शनिवार
12 मार्चरविवार
19 मार्चरविवार
22 मार्चगुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबू नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
25 मार्चचौथा शनिवार
26 मार्चरविवार
30 मार्चश्री राम नवमी (चैते दशाईं)

Web Title: Bank Holidays March 2023 banks will remain close on these 12 days in march

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे