बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के जल्द शुरू होने की संभावना

By भाषा | Updated: June 6, 2021 20:08 IST2021-06-06T20:08:28+5:302021-06-06T20:08:28+5:30

Banihal-Qazigund tunnel likely to start soon | बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के जल्द शुरू होने की संभावना

बनिहाल-काजीगुंड सुरंग के जल्द शुरू होने की संभावना

बनिहाल/जम्मू छह जून केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के एक खंड के साथ बनाया गया महत्वाकांक्षी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग मार्ग आने वाले कुछ सप्ताह में यातायात के लिए चालू किया जा सकता है। यह 8.5 किलो मीटर लंबा सुरंग मार्ग दो सुरंगों वाला है और इसके निर्माण में 2100 करोड़ रुपय की लागत आयी है।

इसका निर्माण करने वाली कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुरंग की जांच का काम चल रहा है। इसको अगले कुछ सप्ताह में यातायात के लिए खोला जा सकता है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की लम्बाई 270 किलो मीटर है। सुरंग का काम जून 2011 में हुआ हुआ था। यह सुरंग जम्मू में बनिहाल और दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम करेगी।

वर्तमान में कश्मीर में सड़क के रास्ते पहुंचने के लिए जवाहर टनल और शैतान नाला को पार करना पड़ता है। जो सर्दियों के दौरान भारी हिमपात और फिसलन की स्थिति के लिए बाधित रहता है। बनिहाल-काजीगुंड टनल, जवाहर सुरंग का विकल्प बनेगी।

नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के मुख्य प्रबंधक मुनीब टाक ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘वेंटिलेशन और इलेक्ट्रिक प्रणाली सहित सभी आवश्यक उपकरणों की स्थापना के बाद हम सुरंग प्रणाली का परीक्षण चल रहा हैं। हम लगातार काम कर रहे हैं और लोगों को जल्द अच्छी खबर मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि सुरंग इस समय यातायात के लिए योग्य है और इसे इस केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को समर्पित करने की तैयारी अंतिम चरण में है। कंपनी को सुरंग मार्ग पर परीक्षण के लिए वाहन चलाने की मंजूरी भी मिल गई है।

वही नवयुग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि सुरंग में चल रहे काम के कुछ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। इस महीने के अंत तक सुरंग को यातायात के लिए खोल दिए जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरंग के दोनों छोर पर 126 जेट पंखे, अंदर 234 मॉडर्न सीसीटीवी कैमरे और अग्निशामक प्रणाली लगाई गई हैं। दोनों सुरंगों को हर 500 मीटर पर एक गलियारे से जोड़ा गया है ताकि आपात काल में एक सुरंग के वाहन को दूसरी सुरंग के रास्ते पर मोड़ा जा सके।’’

बनिहाल दर्रे के नीचे से जा रही पुरानी सुरंग का एलिवेशन (चढ़ाई) 2194 मीटर है। इस लिए इस पर वाहनों की गति धीमी रहती है और राजगार्म पर वाहनों की भीड़ सी लगी रहती ।

नयी बनिहाल-काजीगुंड सुरंग का औसत एलिवेशन 1,790 मीटर है। जो जवाहर टनल से 400 मीटर कम है। चढ़ाई कम होने से इस पर पहाड़ खिसकने का खतरा कम रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सुरंग के अंदर भूमि की अप्रत्याशित स्थितियों, स्थानीय जमींदारों और कंपनी के कर्मचारियों से संबंधित कई मुद्दों के कारण पिछले 10 वर्षों में सुरंग के काम में देरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Banihal-Qazigund tunnel likely to start soon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे