बलदेव प्रकाश ने जे एंड के बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का कामकाज संभाला
By भाषा | Updated: December 30, 2021 18:20 IST2021-12-30T18:20:47+5:302021-12-30T18:20:47+5:30

बलदेव प्रकाश ने जे एंड के बैंक के प्रबंध निदेशक, सीईओ का कामकाज संभाला
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर जम्मू एंड कश्मीर बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि बलदेव प्रकाश ने 30 दिसंबर से उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल ली है।
बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बलदेव प्रकाश को तीन वर्ष के लिए एमडी और सीईओ बनाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने उनकी नियुक्त को इस वर्ष अक्टूबर में मंजूरी दी थी।
इस बैंक के चैयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक रहे आर के छिब्बर को निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।