बालाजी टेलीफिल्म्स ने कपूर परिवार को कम वेतन के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी
By भाषा | Updated: November 15, 2021 23:29 IST2021-11-15T23:29:25+5:302021-11-15T23:29:25+5:30

बालाजी टेलीफिल्म्स ने कपूर परिवार को कम वेतन के प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मांगी
नयी दिल्ली, 15 नवंबर मनोरंजन कंपनी और प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स ने सोमवार को कहा कि वह अपनी प्रबंध निदेशक शोभा कपूर और संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर को कम वेतन के भुगतान के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
31 अगस्त, 2021 को आयोजित वार्षिक आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने शोभा कपूर और एकता कपूर के प्रस्तावित पारिश्रमिक को अस्वीकार कर दिया था। इसमें 10 नवंबर, 2021 से दो साल की अवधि के लिए शुद्ध लाभ के 2.5 प्रतिशत तक के कमीशन का प्रावधान शामिल था।
सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बालाजी टेलीफिल्म्स ने कहा कि वह शोभा कपूर और एकता कपूर के संशोधित पारिश्रमिक के विशेष प्रस्तावों के लिए दूरस्थ ई-वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से कंपनी के सदस्यों की मंजूरी मांग रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।