बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 20, 2021 21:44 IST2021-01-20T21:44:52+5:302021-01-20T21:44:52+5:30

Bajaj Finserv's third quarter net profit up 15 percent to Rs 1,290 crore | बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये

बजाज फिनसर्व के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 20 जनवरी बजाज फिनसर्व ने दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान अपना एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 1,290 करोड़ रुपये होने की सूचनार दी है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 1,126 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

बजाज फिनसर्व ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की कुल आय बढ़कर 15,960.72 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 14,561 करोड़ रुपये थी।

बजाज फिनसर्व, बजाज समूह के विभिन्न वित्तीय सेवाओं के कारोबार करने वाली कंपनियों की धारक (होल्डिंग) कंपनी है।

बजाज फाइनेंस लिमिटेड में कंपनी की 52.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह दो गैर-सूचीबद्ध बीमा कंपनियों बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस में भी 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है।

इस तिमाही के दौरान, बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,614 करोड़ रुपये के मुकाबले अपने एकीकृत शुद्ध मुनाफे के 29 प्रतिशत घटकर 1,146 करोड़ रुपये रहने की सूचना दी है।

हालांकि, साधारण बीमा व्यवसाय ने एक साल पहले समान तिमाही के 191 करोड़ रुपये के मुकाबले 330 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajaj Finserv's third quarter net profit up 15 percent to Rs 1,290 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे