बादल बागरी ने भारती एयरटेल के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया, सौमेन रे संभालेंगे जिम्मेदारी

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:37 IST2021-10-08T22:37:18+5:302021-10-08T22:37:18+5:30

Badal Bagri resigns as CFO of Bharti Airtel, Soumen Ray to take over | बादल बागरी ने भारती एयरटेल के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया, सौमेन रे संभालेंगे जिम्मेदारी

बादल बागरी ने भारती एयरटेल के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया, सौमेन रे संभालेंगे जिम्मेदारी

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि बादल बागरी ने कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) पद से इस्तीफा दे दिया है और सोमेन रे 21 दिसंबर, 2021 से यह पद संभालेंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रे को नए सीएफओ के रूप में नियुक्त किया गया है, जो भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।

बयान में कहा गया है कि रे बादल बागरी से पदभार ग्रहण करेंगे, जिन्होंने एयरटेल के बाहर अन्य अवसरों का लाभ उठाने का फैसला किया है।

रे एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं जिन्हें वित्तीय नियोजन, प्रबंधन लेखांकन, फैक्ट्री वाणिज्य, ट्रेजरी और कॉर्पोरेट खातों में 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह बजाज ऑटो लिमिटेड से एयरटेल में आएंगे, जहां वे वर्तमान में मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं।

नए सीएफओ के रूप में रे की नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, विट्टल ने कहा, ‘‘हम एयरटेल नेतृत्व टीम के सदस्य के रूप में सौमेन को लेकर खुश हैं ... मुझे विश्वास है कि उनका अनुभव एयरटेल की रोमांचक विकास यात्रा में लाभ पहुंचाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Badal Bagri resigns as CFO of Bharti Airtel, Soumen Ray to take over

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे