Ayodhya Dham railway station Ram Mandir: 240 करोड़ रुपये की लागत, तीन मंजिला लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, चाइल्ड केयर रूम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 30, 2023 12:44 PM2023-12-30T12:44:56+5:302023-12-30T12:46:32+5:30

Ayodhya Dham Junction railway station Ram Mandir: आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का पहला चरण 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।

Ayodhya Dham railway station Ram Mandir PM Narendra Modi Rs 240 crore three-storey modern railway station building modern features like lifts escalators, food plazas, shops for puja needs, cloak rooms, child care rooms, waiting halls see video | Ayodhya Dham railway station Ram Mandir: 240 करोड़ रुपये की लागत, तीन मंजिला लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, चाइल्ड केयर रूम जैसी सुविधाओं से सुसज्जित, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsअयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया।नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा।

Ayodhya Dham Junction railway station Ram Mandir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। दो नयी अमृत भारत व छह नयी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

पीएमओ ने कहा कि 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा।

प्रधानमंत्री मोदी एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर शनिवार सुबह यहां पहुंचे। वह अयोध्या हवाई अड्डे से एक रोड शो करते हुए अयोध्‍या रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी मौजूद थे।

बयान के अनुसार, स्टेशन भवन 'सभी के लिए सुलभ' और 'आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन' होगा। प्रधानमंत्री ने देश में सुपरफास्ट यात्री ट्रेनों की नयी श्रेणी ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ को हरी झंडी भी दिखायी। अमृत भारत ट्रेन एक ‘एलएचबी पुश-पुल’ ट्रेन है जिसमें गैर वातानुकूलित बोगियां हैं।

इसमें रेल यात्रियों के लिए सुंदर और आकर्षक डिजाइन वाली सीटें, बेहतर सामान रैक, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एलईडी लाइट, सीसीटीवी, सार्वजनिक सूचना प्रणाली जैसी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं। मोदी ने दो नयी अमृत भारत ट्रेन दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखायी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने छह नयी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखायी। इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नयी दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बेंगलुरु कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

English summary :
Ayodhya Dham railway station Ram Mandir PM Narendra Modi Rs 240 crore three-storey modern railway station building modern features like lifts escalators, food plazas, shops for puja needs, cloak rooms, child care rooms, waiting halls see video


Web Title: Ayodhya Dham railway station Ram Mandir PM Narendra Modi Rs 240 crore three-storey modern railway station building modern features like lifts escalators, food plazas, shops for puja needs, cloak rooms, child care rooms, waiting halls see video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे