एक्सिस माई इंडिया 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी

By भाषा | Published: August 8, 2021 07:34 PM2021-08-08T19:34:45+5:302021-08-08T19:34:45+5:30

Axis My India to invest 500 crores to connect with 25 crore families | एक्सिस माई इंडिया 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी

एक्सिस माई इंडिया 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी

नयी दिल्ली आठ अगस्त बाजार का अनुसंधान करने वाली कंपनी एक्सिस माई इंडिया 25 करोड़ परिवारों से जुड़ने के लिए 500 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

इसके लिए कंपनी दोतरफा संचार समस्या समाधान पर ध्यान देने के साथ एक डिजिटल मंच विकसित कर रही है।

एक्सिस माय इंडिया के संस्थापक और अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी की परियोजना में 500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना है। इसे ऋण और इक्विटी डाइल्यूशन के जरिये जुटाया जाएगा।

एक्सिस माई इंडिया की शुरुआत वर्ष 1998 में हुई थी। कंपनी को दरअसल लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों के दौरान सर्वेक्षण करने के लिए जाना जाता है और इसी के जरिये उसने लगभग 8.5 करोड़ घरों तक पहुंचने का दावा किया है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल या ओपिनियन पोल बाजार के अनुसंधान का हिस्सा होते हैं। हमारे पास सभी 25 करोड़ भारतीय परिवारों की समस्याओं को हल करने की एक दृष्टि है। यह एक महत्वाकांक्षी योजना है और निस्संदेह रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Axis My India to invest 500 crores to connect with 25 crore families

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे