एक्सिस बैंक बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

By भाषा | Updated: December 20, 2021 18:25 IST2021-12-20T18:25:44+5:302021-12-20T18:25:44+5:30

Axis Bank to raise Rs 5,000 crore by issuing bonds | एक्सिस बैंक बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

एक्सिस बैंक बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने सोमवार को कहा कि वह बांड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।

एक्सिस बैंक के निदेशक मंडल ने इस वर्ष अप्रैल में 35,000 करोड़ रुपये के बांड, अवसंरचना बांड आदि जारी कर भारतीय मुद्रा/विदेशी मुद्रा में कोष जुटाने की मंजूरी दी थी।

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बैंक ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 10 लाख रुपये मूल्य के कर योग्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने का प्रस्ताव रखा है।

बैंक ने बताया, "हमने अधिक आवंटन विकल्प (ग्रीन-शू) के तहत 3,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को बनाए रखने का भी प्रस्ताव दिया है। यानी इससे कुल मिलाकर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की उम्मीद है।"

एक्सिस बैंक का शेयर पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले सोमवार को 3.74 प्रतिशत घटकर 663.25 रुपये प्रति शेयर पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Axis Bank to raise Rs 5,000 crore by issuing bonds

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे