एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 94 प्रतिशत उछलकर 2,160 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: July 26, 2021 19:22 IST2021-07-26T19:22:43+5:302021-07-26T19:22:43+5:30

Axis Bank net profit jumps 94 per cent to Rs 2,160 crore in Q1 | एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 94 प्रतिशत उछलकर 2,160 करोड़ रुपये रहा

एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 94 प्रतिशत उछलकर 2,160 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 26 जुलाई एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में लगभग दोगुना होकर 2,160.15 करोड़ रुपये रहा। कर्ज में अच्छी वृद्धि और फंसे ऋण के बदले प्रावधान कम होने से बैंक का लाभ बढ़ा है।

निजी क्षेत्र के बैंक का इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 1,112.17 करोड़ रुपये था।

एक्सिस बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 19,591.63 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में 19,032.15 करोड़ रुपये थी।

इससे पिछली मार्च 2021 तिमाही में कंपनी की आय 20,162.76 करोड़ रुपये थी।

बैंक की तरफ से दिया गया कर्ज सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़ा। खुदरा, कंपनी और एसएमई (छोटे एवं मझोले उद्यम) तीनों खंडों में कर्ज में वृद्धि हुई है।

बैंक के एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) यानी फंसे कर्ज में सुधार आया है। यह कुल ऋण का 30 जून, 2021 को 3.85 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 4.72 प्रतिशत था। शुद्ध एनपीए भी 1.20 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले जून, 2020 को 1.23 प्रतिशत था।

फंसे कर्ज और आपात प्रावधान जून 2021 तिमाही में घटकर 3,532.01 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,416.42 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Axis Bank net profit jumps 94 per cent to Rs 2,160 crore in Q1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे