DGCA: एयर इंडिया पर डीजीसीए का शिकंजा, मुंबई स्थित बोइंग पायलट प्रशिक्षण इकाई के बाद हैदराबाद स्थित एयरबस ए320 पायलट सिम्युलेटर प्रशिक्षण को निलंबित किया, वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 30, 2023 09:08 PM2023-08-30T21:08:38+5:302023-08-30T21:10:04+5:30

Aviation Regulator DGCA: निरीक्षण के दौरान कुछ खामियों पाए जाने के बाद डीजीसीए ने अब ए320 पायलटों के लिए संचालित एयर इंडिया की इकाई में सिम्युलेटर प्रशिक्षण गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।

Aviation Regulator DGCA clamps down on Air India after Mumbai-based Boeing pilot training unit suspends Hyderabad-based Airbus A320 pilot simulator training | DGCA: एयर इंडिया पर डीजीसीए का शिकंजा, मुंबई स्थित बोइंग पायलट प्रशिक्षण इकाई के बाद हैदराबाद स्थित एयरबस ए320 पायलट सिम्युलेटर प्रशिक्षण को निलंबित किया, वजह

file photo

Highlightsहैदराबाद स्थित एयरबस ए320 पायलट सिम्युलेटर प्रशिक्षण इकाई को भी निलंबित कर दिया है।बोइंग 777 और बी787 विमानों के पायलटों को सिम्युलेटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है। हैदराबाद इकाई में संकरे आकार वाले ए320 विमानों के पायलटों के लिए प्रशिक्षण सुविधा मौजूद है।

Aviation Regulator DGCA: विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया की मुंबई स्थित बोइंग पायलट प्रशिक्षण इकाई को निलंबित करने के बाद एयरलाइन की हैदराबाद स्थित एयरबस ए320 पायलट सिम्युलेटर प्रशिक्षण इकाई को भी निलंबित कर दिया है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि विमान सिम्युलेटर प्रशिक्षण इकाई के निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के आधार पर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह कदम उठाया है। सूत्र ने कहा, "निरीक्षण के दौरान कुछ खामियों पाए जाने के बाद डीजीसीए ने अब ए320 पायलटों के लिए संचालित एयर इंडिया की इकाई में सिम्युलेटर प्रशिक्षण गतिविधियों को निलंबित कर दिया है।"

इस तरह तीन दिनों में ही एयर इंडिया के दोनों विमान सिम्युलेटर प्रशिक्षण केंद्रों को निलंबित किया जा चुका है। इससे एयर इंडिया के लिए परिचालन चुनौतियां पैदा हो सकती हैं क्योंकि एयरलाइन अपनी प्रशिक्षण इकाइयों में चौड़े और संकरे दोनों तरह के विमानों का प्रशिक्षण अपने पायलटों को नहीं दे पाएगी।

इसके पहले डीजीसीए ने एयर इंडिया के मुंबई स्थित बोइंग पालयट प्रशिक्षण इकाई को भी निलंबित कर दिया था। एयर इंडिया की दो प्रमुख सिम्युलेटर प्रशिक्षण सुविधाएं मुंबई और हैदराबाद में हैं। मुंबई इकाई अपने चौड़े आकार वाले बोइंग 777 और बी787 विमानों के पायलटों को सिम्युलेटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए है।

वहीं हैदराबाद इकाई में संकरे आकार वाले ए320 विमानों के पायलटों के लिए प्रशिक्षण सुविधा मौजूद है। नियामक के इस फैसले पर एयर इंडिया की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आयी है। हालांकि एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सिम्युलेटर केंद्रों के निरीक्षण के बाद सौंपी गई रिपोर्ट में दी गई सलाहों पर गौर करने का जिक्र करते हुए कहा कि एयर इंडिया सुधारात्मक कदम उठा रही है।

डीजीसीए ने इस फैसले पर फौरन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि सूत्रों ने कहा कि डीजीसीए का यह कदम एयरलाइन की प्रशिक्षण सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान देखी गई कथित खामियों की पृष्ठभूमि में उठाया गया है। डीजीसीए के दो-सदस्यीय निरीक्षण दल ने हाल ही में एयर इंडिया की आंतरिक सुरक्षा ऑडिट रिपोर्टिंग में खामियां पाई थीं। नियामक इन मुद्दों की जांच में जुटा हुआ है।

Web Title: Aviation Regulator DGCA clamps down on Air India after Mumbai-based Boeing pilot training unit suspends Hyderabad-based Airbus A320 pilot simulator training

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे