ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने कहा, 2024 तक दरें कम रह सकती हैं

By भाषा | Updated: November 16, 2021 14:12 IST2021-11-16T14:12:15+5:302021-11-16T14:12:15+5:30

Australia's central bank said rates could remain low until 2024 | ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने कहा, 2024 तक दरें कम रह सकती हैं

ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक ने कहा, 2024 तक दरें कम रह सकती हैं

कैनबरा, 16 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंक के गवर्नर फिलिप लोव ने कहा कि मुद्रास्फीति के बावजूद देश की प्रधान ब्याज दर 2024 तक रिकॉर्ड निचले स्तर पर रह सकती है।

लोव ने सिडनी के अर्थशास्त्रियों के एक संघ को बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने कहा है कि जब तक मुद्रास्फीति दो प्रतिशत से तीन प्रतिशत के दायरे में नहीं आ जाती, तब तक वह नकद दरों को नहीं बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति का परिदृश्य पहले के मुकाबले अधिक अनिश्चित है, लेकिन हमारा अनुमान है कि अंतर्निहित मुद्रास्फीति 2023 के अंत तक लक्ष्यित दायरे के बीच तक पहुंच सकती है।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि ब्याज दरों पर फैसला करते समय बोर्ड आर्थिक दृष्टिकोण पर भी विचार करेगा।

लोन ने कहा ऐसे में ब्याज दर में पहली वृद्धि 2024 से पहले नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia's central bank said rates could remain low until 2024

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे