आज से महंगा हुआ एटीएम से पैसे निकालना, जानिए कितना बढ़ा एटीएम सर्विस चार्ज

By रुस्तम राणा | Published: January 1, 2022 02:16 PM2022-01-01T14:16:36+5:302022-01-01T14:16:36+5:30

रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया नई अधिसूचना के अनुसार, 1 जनवरी, 2022 से, बैंकों को लागू करों के साथ 20 रुपये की बजाय 21 रुपये एटीएम सेवा शुल्क लेने की अनुमति दी गई है और इस पर लागू टैक्स (अगर कोई है तो ) भी देना होगा। 

ATM service charges increase from today, know everything | आज से महंगा हुआ एटीएम से पैसे निकालना, जानिए कितना बढ़ा एटीएम सर्विस चार्ज

1 जनवरी से अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं तो इस पर आपको पहले की अपेक्षा अधिक सेवा शुल्क देना होगा।

Highlights 20 रुपये की बजाय 21 रुपये एटीएम सेवा शुल्क की अनुमित दी गईअपने बैंक के एटीएम से हर महीने पहले की तरह 5 बार पैसे निकाल सकते हैं मुफ्त

नए साल 2022 के पहले दिन से एटीएम से पैसे निकालना महंगा हो गया है। 1 जनवरी से अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार से अधिक पैसे निकालते हैं तो इस पर आपको पहले की अपेक्षा अधिक सेवा शुल्क देना होगा। दरअसल, रिजर्ब बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की पिछले साल 10 जून की अधिसूचना के अनुसार, 1 जनवरी, 2022 से, बैंकों को लागू करों के साथ 20 रुपये की बजाय 21 रुपये एटीएम सेवा शुल्क लेने की अनुमति दी गई है और इस पर लागू टैक्स (अगर कोई है तो ) भी देना होगा। 

आरबीआई की नई नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्राहक को पहले की तरह अपने स्वयं के बैंक के एटीएम से हर महीने पांच बार पैसे निकाल सकते हैं, जिसके लिए उन्हें कोई भी फीस नहीं चुकानी होगी। इसके साथ ही ग्राहकों को एक महीने में मेट्रो शहरों में भी दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन और गैर मेट्रो शहरों में पांच फ्री ट्रांजेक्शन सुविधा मिलती रहेगी। दूसरे बैंकों से इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर बढ़ा हुआ चार्ज लगेगा। 

आरबीआई ने एटीएम लगाने की बढ़ती लागत और बैंकों या व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों द्वारा किए गए एटीएम रखरखाव के खर्च का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2022 से परिवर्तनों को अधिसूचित किया है। वॉयस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी राणा ने कहा, "यह वृद्धि केवल 1 रुपये प्लस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) है। जो बैंकों द्वारा भुगतान किए गए रखरखाव शुल्क के मुकाबले ग्राहकों के लिए बहुत मामूली है क्योंकि पहले वे 20 रुपये चार्ज कर रहे थे।" 


बता दें कि एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज शुल्क संरचना में अंतिम परिवर्तन अगस्त 2012 में किया गया था, जबकि ग्राहकों द्वारा देय शुल्कों को पिछली बार अगस्त 2014 में संशोधित किया गया था। इस संबंध में कुछ बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को 1 जनवरी 2022 से लागू होने वाले इन नियमों के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक फ्री लिमिट के बाद प्रति ट्रांजेक्शन इसका चार्ज 21 रुपये होगा। इसके साथ जीएसटी भी लगेगा। 
 

Web Title: ATM service charges increase from today, know everything

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे