सिंगापुर की एटलांटिस ने भारतीय बाजार में पेश किया अपना डिजिटल बैंक

By भाषा | Updated: September 1, 2020 04:59 IST2020-09-01T04:59:43+5:302020-09-01T04:59:43+5:30

एटलांटिस कंपनी ने कहा कि उसका नियो बैंक 90 और 2000 के दशक की पीढ़ी के युवाओं के लिए है।

Atlantis of Singapore introduced its digital bank in the Indian market | सिंगापुर की एटलांटिस ने भारतीय बाजार में पेश किया अपना डिजिटल बैंक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsनियो बैंक के भारतीय कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी विनीत जैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी का दायरा तेजी से बदल रहा है। युवा ग्राहक एक ऐसे मंच की तलाश में हैं जहां वह अपनी बचत को जमा कर सकें।

नयी दिल्ली: 31 अगस्त (भाषा) सिंगापुर की वित्त प्रौद्योगिकी कंपनी एटलांटिस ने भारतीय बाजार अपने डिजिटल बैंक ‘नियो-बैंक’ की सोमवार को पेशकश की। एटलांटिस ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसकी नजर 15.7 अरब डॉलर के वैश्विक युवाओं के बैंकिंग उद्योग पर है।

कंपनी ने कहा कि उसका नियो बैंक 90 और 2000 के दशक की पीढ़ी के युवाओं के लिए है। नियो बैंक के भारतीय कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी विनीत जैन ने कहा कि प्रौद्योगिकी का दायरा तेजी से बदल रहा है।

युवा ग्राहक एक ऐसे मंच की तलाश में हैं जहां वह अपनी बचत को जमा कर सकें। नियो बैंक इस बात को समझता है। भाषा शरद मनोहर मनोहर

Web Title: Atlantis of Singapore introduced its digital bank in the Indian market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे