एस्टर हेल्थकेयर की भारत पर टिकी नजर, खाड़ी कारोबार को अलग करने की तैयारी

By भाषा | Updated: December 26, 2021 19:01 IST2021-12-26T19:01:48+5:302021-12-26T19:01:48+5:30

Aster Healthcare eyes India, preparing to separate Gulf business | एस्टर हेल्थकेयर की भारत पर टिकी नजर, खाड़ी कारोबार को अलग करने की तैयारी

एस्टर हेल्थकेयर की भारत पर टिकी नजर, खाड़ी कारोबार को अलग करने की तैयारी

मुंबई, 26 दिसंबर दुबई स्थित अस्पताल श्रृंखला एस्टर डीएम हेल्थकेयर अगले पांच वर्षों में राजस्व बढ़ाने के लक्ष्य के साथ भारत पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और खाड़ी देशों में अपने परिचालन को एक अलग इकाई के सुपुर्द करने की योजना बना रही है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर खाड़ी क्षेत्र के साथ-साथ भारत में निजी क्षेत्र की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा श्रृंखलाओं में से एक है। आज खाड़ी देशों से इसे लगभग 80 प्रतिशत राजस्व मिलता है और बाकी राजस्व भारतीय बाजार से मिलता है।

एस्टर डीएम के चेयरमैन आजाद मूपेन ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत योजना है और इसे अभी निदेशकमंडल की मंजूरी के लिए नहीं रखा गया है।

35 वर्ष पुराने और बाजार में सूचीबद्ध इस अस्पताल समूह ने दुबई से दिसंबर 1987 में परिचालन शुरू किया था। समूह 455 स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों का संचालन करता है जिसमें 27 अस्पताल एवं 126 क्लीनिक के अलावा लगभग 300 फार्मेसी भी शामिल हैं।

वित्त वर्ष 2020-21 में समूह को प्राप्त लगभग 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व में से 2,500 करोड़ रुपये भारतीय कारोबार से आए थे।

समूह के संस्थापक डॉ. मूपेन ने कहा कि वह खाड़ी देशों के कारोबार के लिए एक अलग इकाई बनाकर भारतीय कारोबार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। उनकी योजना है कि अगले पांच वर्षों में भारतीय कारोबार का राजस्व कुल राजस्व का करीब 50 फीसदी होकर 25,000 करोड़ रुपये पहुंच जाए।

उन्होंने कहा कि दोनों क्षेत्रों के कारोबार के अलग हो जाने से निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी। भारत में कारोबार विस्तार के लिए समूह पहले से सक्रिय अस्पतालों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने की रणनीति पर चलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aster Healthcare eyes India, preparing to separate Gulf business

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे