म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर में लगभग 37 लाख करोड़ रुपये हुई

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:39 IST2021-10-08T22:39:38+5:302021-10-08T22:39:38+5:30

Assets under management of mutual funds stood at Rs 37 lakh crore in September | म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर में लगभग 37 लाख करोड़ रुपये हुई

म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर में लगभग 37 लाख करोड़ रुपये हुई

मुंबई, आठ अक्टूबर एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक व्यवस्थित निवेश योजना (सिप) के प्रति निवेशकों के बढ़े रुझान के चलते म्यूचुअल फंड की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां सितंबर में बढ़कर करीब 37 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गईं। यह सालाना आधार पर 33 प्रतिशत अधिक है।

एम्फी के मुताबिक पिछले महीने प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (एयूएम) ने 36.74 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया, जो सितंबर 2020 में 27.6 लाख करोड़ रुपये था।

एम्फी के सीईओ एन एस वेंकटेश ने बताया कि एसआईपी में रिकॉर्ड प्रवाह के कारण एयूएम में बढ़ोतरी हुई। इस दौरान सिप ने पहली बार 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया।

उन्होंने कहा कि यह म्यूचुअल फंडों में खुदरा निवेशकों के भरोसे को भी दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Assets under management of mutual funds stood at Rs 37 lakh crore in September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे